एमपी पीएससी में इस साल टॉपर्स में लड़कियों की भरमार है. संघर्ष और सफलता के मिश्रण वाली ये कहानियां हर लड़की को नई प्रेरणा देती है. ऐसी ही कहानी है आठवीं रैंक लाने वाली 25 वर्षीय सलोनी अग्रवाल की. सलोनी अग्रवाल ने कोविड.19 की लहर में अपने पिता को खो दिया था. जिम्मेदारियां उनके सिर पर आ गईं तो उन्होंने अपनी मां और छोटे भाई को किसी अभिभावक की तरह संभाला. साथ ही खुद को संभाला और वो कर दिखाया जो हर किसी के लिए नजीर है.
सलोनी अग्रवाल ने मध्य प्रदेश लोक सेवाल आयोग (MPPSC)की परीक्षा में राज्य में आठवीं रैंक हासिल की है. सलोनी ने पीटीआई को बताया कि जब मैं राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी. उसी दौर में मेरे पिता का कोरोना के कारण देहांत हो गया. इस घटना ने मेरे पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जब कोरोना वायरस का कहर चरम पर था, उस दौर में मेरे लिए घर पर रहकर तैयारी करना मुश्किल हो गया था. हर तरफ से नेगेटिव खबरें आ रही थीं.
सलोनी ने कहा कि लेकिन मेरे पास उस दौरान कोई दूसरा विकल्प नहीं था. मैं किसी भी तरह मंजिल के रास्ते से पीछे नहीं मुड़ सकती थी. इसलिए मैंने अपनी तैयारी जारी रखी. आज मेरा बरसों पुराना सपना पूरा हो गया है. आज पिता की कमी बहुत महसूस हो रही है. खरगौन की रहने वाली सलोनी ने बीबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्टेस सर्विस एग्जाम की तैयारी 2018 से ही शुरू कर दी थी. सलोनी ने कहा कि डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद मेरा फोकस महिलाओं की शिक्षा और उनकी बेहतरी पर होगा.
वो कहती हैं कि जब आप एक महिला को शिक्षित करते हैं तो वो खुद को सशक्त करती है. एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि एमपीपीएससी द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2019 के शीर्ष 10 सफल उम्मीदवारों में सात महिलाएं शामिल हैं. एमपीपीएससी ने मंगलवार देर रात घोषित परिणामों के अनुसार, प्रिया पाठक ने परीक्षा में टॉप किया और डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए चुनी गईं.
एमपीपीएससी के एक अधिकारी के अनुसार, शुरुआत में 2019 राज्य सेवा परीक्षा के लिए 571 पदों का विज्ञापन दिया गया था, लेकिन मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) श्रेणी को 27 प्रतिशत आरक्षण से संबंधित मामला लंबित होने के कारण, इनमें से 87 फीसदी पदों के नतीजे घोषित कर दिए गए. उन्होंने कहा कि शेष 13 प्रतिशत पदों की चयन सूची मामले में अदालत के अंतिम आदेश के बाद घोषित की जाएगी.