आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी ने डीडीई बीटेक के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षार्थी अपने नतीजे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.
यह परीक्षा मई के महीने में हुई थी. रिजल्ट देखने के लिए http://www.anucde.info/results.asp पर लॉग इन करें.
कैसे देखें रिजल्ट:
1. रिजल्ट देखने के लिए www.anucde.info/results.asp पर लॉग इन करें.
2. होमपेज खुलने के बाद बीटेक एग्जाम रिजल्ट्स पर क्लिक करें.
3. अपना हॉल टिकट नंबर डालें और सबमिट बटन दबांए.
4. रिजल्ट का प्रिंटआउट लेने के लिए प्रिंट बटन दबांए.
बता दें कि जो स्टू़डेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं वो 10 अक्टूबर तक रिजल्ट रिवैल्यूएशन के लिए भी एप्लाई कर सकते हैं.