ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) की ओर से कराई जाने वाली कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट-2 (CMAT) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट CMAT के वेबसाइट पर देख सकते हैं.
रिजल्ट से संबंधित सारी जानकारियां वेबसाइट पर डाल दी गई हैं. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. उम्मीदवार चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट आउट भी 25 मार्च से लेकर 25 अप्रैल तक ले सकते हैं.
और भी रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें
आपको बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी से 22 फरवरी तक दो सेशन में किया गया था.
AICTE ने राज्य सरकारों को भी मेरिट लिस्ट भेजा है ताकि राज्य सरकार अपने स्टूडेंट्स को सेंट्रल काउंसिल के लिए अलर्ट कर दें. उम्मीदवार इस रिजल्ट के सहारे AICTE से मंजूरी मिले मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले सकते हैं.