ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार GPAT के वेबसाइट पर जाकर स्कोरकार्ड और रिजल्ट देख सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में सफलता मिली है, वे फार्मेसी के टॉप कॉलेजों में कहीं भी एडमिशन ले सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 23 और 24 फरवरी को किया गया था. GPAT का स्कोरकार्ड एक साल तक एमफार्मेसी में स्कॉलरशिप पाने के लिए मान्य होगा. GPAT की डिग्री एडमिशन लेने के लिए तीन साल तक मान्य होती है.
अन्य बड़ी परीक्षाओं के रिजल्ट जानने के लिए क्लिक करें
वे उम्मीदवार इस परीक्षा को दे सकते हैं जिनके पास फार्मेसी में बैचलर डिग्री हो. बैचलर डिग्री के अंतिम साल के उम्मीदवार भी इस परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं.