scorecardresearch
 

JEE Advanced में चौथी रैंक, फिर भी IIT में एडमिशन नहीं लेगा ये टॉपर, जानें वजह

IIT-Delhi JEE Advanced Result 2020: जेईई परीक्षा में चौथी रैंक (AIR 4 Muhender Raj) पाने वाले मुहेंदर राज आईआईटी में दाख‍िला नहीं लेंगे. जानिए इसके पीछे क्या है खास वजह.

Advertisement
X
JEE Advanced 2020 Muhender Raj AIR 4
JEE Advanced 2020 Muhender Raj AIR 4

IIT-Delhi JEE Advanced Result 2020: जेईई एडवांस के टॉपर चिराग फालोर की तरह, ऑल इंडिया रैंक में 4 नंबर पर आने वाले मुहेंदर राज की नजरें भी अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) पर टिकी हैं. हालांकि, वो इस साल एमआईटी में प्रवेश नहीं पा सके, लेकिन वो इसके लिए अगले साल कोश‍िश करेंगे. 

मुहेंदर राज ने कहा है कि इस साल वो कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स से अपना बीटेक कंप्यूटर साइंस ऑनलाइन जारी रखेंगे. इसके बाद अगले साल एमआईटी के लिए कोशिश करेंगे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इस बीच वो यूसीएलए से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कार्यक्रम जारी रखेंगे. इसके बाद कोरोना महामारी का खतरा समाप्त होने के बाद कॉलेज में शामिल होने के लिए अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे. 

IIT में प्रवेश नहीं लेने के बारे में मुहेंदर ने कहा कि ये एकेडमिक्स से ज्यादा जॉब के लिए है. क्योंकि अमेरिका की अध‍िकतर बहुराष्ट्रीय कंपनियां जो संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित हैं, वे अपने छात्रों को वरीयता देते हैं. बता दें कि मुहेंदर की रुचि कोडिंग में है और वो डॉक्टरेट (पीएचडी) पूरा करने के बाद जॉब मार्केट में उतरना चाहते हैं. उन्होंने जेईई मेन में भी 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. 

Advertisement

जेईई एडवांस की तैयारी के लिए, मुहेंदर एलन कैरियर इंस्टीट्यूट, कोटा गए थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने एनसीईआरटी की किताबों के अलावा जेईई मेन और एडवांस दोनों के लिए एलन और ऑनलाइन मॉक टेस्ट की ओर से उपलब्ध कराए गए कोर्स से तैयारी की. 

मुहेंदर ने जेईई एडवांस की तैयारी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी कि वे प्रवेश की तैयारी शुरू करने से पहले अपने कॉन्सेप्ट को क्लीयर कर लें. इस साल की परीक्षा की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इस साल भी मैथ और फिजिक्स हमेशा की तरह कठिन थे, जबकि केमिस्ट्री सबसे आसान लगी. 

 

Advertisement
Advertisement