scorecardresearch
 

AISSEE Result 2022: सैनिक स्‍कूल एंट्रेस एग्‍जाम के रिजल्‍ट जारी, डायरेक्‍ट लिंक से करें डाउनलोड

AISSEE Class 6, 9 Result 2022: परीक्षा भारत के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 के छात्रों के प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी. सैनिक स्कूल भारत में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और अन्य रक्षा प्रशिक्षण अकादमियों में शामिल होने के लिए कैडेट तैयार करते हैं. एंट्रेस एग्‍जाम में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
AISSEE Result 2022:
AISSEE Result 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 09 जनवरी को आयोजित हुई थी परीक्षा
  • फाइनल आंसर की भी हुई है जारी

AISSEE Class 6, 9 Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्‍जाम AISSEE 2022 के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. पूरे भारत में सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 09 जनवरी, 2022 को आयोजित किया गया था. एंट्रेस एग्‍जाम में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.

Advertisement

यह परीक्षा भारत के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 के छात्रों के प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी. सैनिक स्कूल भारत में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और अन्य रक्षा प्रशिक्षण अकादमियों में शामिल होने के लिए कैडेट तैयार करते हैं. उम्मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकेंगे.

AISSEE Result 2022: ऐसे करें चेक
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे AISSEE 2022 रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब अपनी लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज करें और कैप्‍चा दर्ज करें. 
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.

एनटीए ने प्रवेश परीक्षा के रिजल्‍ट के साथ कक्षा 6 और 9 के लिए आयोजित परीक्षाओं की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है. आंसर की का डायरेक्‍ट लिंक भी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है. AISSEE 2022 को सभी आवश्यक COVID-19 सावधानियों का पालन करते हुए आयोजित किया गया था. परीक्षा में सोशल डिस्‍टेंसिंग, डेस्क, कुर्सियों आदि का सेनिटाइज़ेशन, परीक्षा हॉल में उम्मीदवारों का सीमित प्रवेश, मास्‍क और अन्‍य नियम लागू थे.

Advertisement

रिजल्‍ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement