University Exam 2021: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस सेशन के यूनिवर्सिटी सेमेस्टर एग्जाम्स को लेकर नोटिस जारी किया है. विश्वविद्यालय ने फैसला किया है कि UG II, PG और प्रोफेश्नल इंटरमीडिएट सेमेस्टर कोर्सेज़ के छात्रों को बगैर एग्जाम के अगले क्लास/ सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा.
इसके अलावा UG III के छात्रों को भी प्रमोट किया जाएगा और उनकी मार्कशीट पिछले क्लास के पर्फार्मेंस के आधार पर तैयार की जाएगी. यूनिवर्सिटी ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया है.
जारी नोटिस के अनुसार, UG I, PG/प्रोफेश्नल के फर्स्ट और फाइनल सेमेस्टर के एग्जाम आयोजित किए जाएंगे. यह एग्जाम जुलाई-अगस्त में आयोजित किए जा सकते हैं. हालांकि, एग्जाम डेट पर आखिरी फैसला महामारी की स्थिति पर विचार के बाद ही लिया जाएगा.
यूनिवर्सिटी ने छात्रों की मार्कशीट तैयार करने का फॉर्मूला भी बताया है. UG III कोर्स के स्टूडेंट्स की मार्कशीट तैयार करने के लिए UG II के मार्क्स में 7 प्रतिशत का इंक्रिमेट जोड़ा जाएगा. रेगुलर और एक्स स्टूडेंट्स के लिए नियम अलग अलग हैं. UG (BA, BSc, BCom, BSc Home Science) के रिजल्ट 30 मई तक जारी कर दिए जाएंगे. यूनिवर्सिटी एग्जाम और अगले सेमेस्टर की डेट्स के संबंध में सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें