AP SSC Result 2021: आज आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (AP Board) के 5.38 लाख छात्रों का इंतजार पूरा हो रहा है. बोर्ड शुक्रवार यानी आज शाम 5 बजे दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित करेगा. छात्र अपने अंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर चेक कर पाएंगे. आंध्र प्रदेश बोर्ड में इस साल दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 5 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही बोर्ड के ऐप के जरिए भी छात्र अपना दसवीं का रिजल्ट देख सकेंगे.
AP SSC Result: ऐसे चेक करें 10वीं कक्षा का रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर जाकर दसवीं कक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: इसके बाद आपका दसवीं का रिजल्ट खुल जाएगा.
कोरोना महामारी के चलते आंध्र प्रदेश बोर्ड ने इस साल दसवीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. पहले सरकार दसवीं की परीक्षाओं को कराने की इच्छुक थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. बता दें कि इस साल कुल 5.38 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. आंध्र प्रदेश बोर्ड ने दसवीं के रिजल्ट की घोषणा सूबे के शिक्षा मंत्री आदिमुलापु सुरेश करेंगे.
बता दें कि इस साल सीबीएसई समेत ज्यादातर बोर्ड ने दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी थीं. इस साल बोर्ड की मूल्यांकन प्रणाली के आधार पर छात्रों का रिजल्ट तैयार किया है. ज्यादातर बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित करने के निर्देश दिए थे. इसी के चलते सीबीएसई बोर्ड ने भी सबसे पहले रिजल्ट घोषित कर दिए थे.