scorecardresearch
 

Assam SEBA 10th Results: resultsassam.nic.in पर करें चेक

आसाम बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट जारी कर‍ दिए हैं. आप इन्‍हें बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
जारी किए गए 10वीं के रिजल्‍ट
जारी किए गए 10वीं के रिजल्‍ट

Advertisement

आसाम का हाई स्‍कूल लीविंग सर्टिफिकेट और आसाम हाई मदरसा एग्‍जामिनेशन 2017 का रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं. आप इन्‍हें बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

बिहार बोर्ड की राह पर झारखंड, 10% घटे 10वीं के नतीजे

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट
- ऑफिशियल वेबसाइट www.resultsassam.nic.in पर जाएं.
- रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर एंटर करें. आपको रिजल्‍ट दिखने लगेगा.
- रिजल्‍ट का प्रिंटआउट लेकर रख लें.

बिहार बोर्ड: 'प्रोडिकल साइंस' वाली रूबी के कारण फेल हुए 64 फीसदी छात्र?

ये हैं वो वेबसाइट्स जहां छात्र रिजल्‍ट देख सकते हैं-
- results.sebaonline.org
- resultsassam.nic.in
- indiaresults.com

गौरतलब है कि इस साल 10वीं की परीक्षा में करीब 2.5 लाख छात्र बैठे थे.

Advertisement
Advertisement