AIMS टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन (ATMA) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स परीक्षा का रिजल्ट ATMA की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
इस परीक्षा का आयोजन 21 जून को किया गया था. स्टूडेंट्स अपना पीआईडी नंबर और पासवर्ड डालकर रिजल्ट देख सकते हैं. कुल तीन सेक्शन से इस परीक्षा में सवाल पूछे गए थे, जिसमें एनालिटिकल रीजनिंग स्किल्स, वर्बल स्किल्स और क्वांटिटिव स्किल्स के प्रश्न शामिल होते हैं.
इस रिजल्ट के आधार पर स्टूडेंट्स को एमबीए और पीजीडीएम कोर्सेज में दाखिला मिलता है. ATMA हर साल इस परीक्षा का आयोजन एक साल में पांच बार करता है.
रिजल्ट जानने के लिए लिंक: http://www.atmaaims.com/