NEET UG Result 2024: सुप्रीम के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेंटर और सिटी वाइज नीट यूजी के मार्क्स ऑनलाइन जारी किए हैं. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस साल नीट की परीक्षा में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. जहां पहले बड़े कोचिंग हब्स के छात्र ही टॉप करते थे, वहीं इस साल पूरे देश में फैले 1404 केंद्रों (276 शहरों और 25 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में) से कुल 2321 छात्र 700 या उससे ज्यादा अंक लाए हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि अब छोटे शहरों के छात्र भी मेहनत कर बड़े शहरों के छात्रों को टक्कर दे रहे हैं.
लखनऊ में सबसे ज्यादा 35 और कोलकाता में 27 छात्रों के 700 या अधिक अंक
यह तो सही है कि कोटा, सिकर और कोट्टायम जैसे जाने-माने कोचिंग सेंटर्स के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन खुशखबरी ये है कि लखनऊ (35), कोलकाता (27), लातूर (25), नागपुर (20), फरीदाबाद (19), नांदेड़ (18), इंदौर (17), कटक और कानपुर (16-16), कोल्हापुर, नोएडा, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर (14-14), आगरा और अलीगढ़ (13-13), अकोला और पटियाला (10-10), दावणगेरे (8) और बनासकांठा (7) जैसे शहरों के छात्रों ने भी 700 से ज्यादा अंक लाकर कमाल कर दिया है. ऐसा लगता है कि नीट के सिलेबस को हायर सेकेंडरी के सिलेबस से मिलाने का फैसला रंग लाने लगा है.
यह भी पढ़ें: NEET UG Result: गोधरा में जहां लाखों रुपये लेकर टीचर सॉल्व करने वाला था नीट का पेपर, वहां इतने स्टूडेंट्स हुए पास
700 से कम नंबर पाने वाले छात्र भी छोटे शहरों से
यह बात सिर्फ 700 से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों पर ही लागू नहीं होती. दूसरी रेंज के अंकों में भी यही ट्रेंड देखने को मिला है. उदाहरण के लिए, 650 से 699 के बीच अंक लाने वाले छात्र 509 शहरों और 4044 केंद्रों में, 600 से 649 के बीच अंक लाने वाले छात्र 540 शहरों और 4484 केंद्रों में और 550 से 599 के बीच अंक लाने वाले छात्र 548 शहरों और 4563 केंद्रों में फैले हुए हैं.
रैंक के हिसाब शहरों और सेंटर का नीट रिजल्ट
यही बात रैंक के हिसाब से भी देखी जा सकती है. टॉप 100 रैंक वाले छात्र 56 शहरों और 95 केंद्रों में, 101 से 1000 रैंक वाले छात्र 187 शहरों और 706 केंद्रों में, 1001 से 10000 रैंक वाले छात्र 431 शहरों और 2959 केंद्रों में, 10001 से 50000 रैंक वाले छात्र 523 शहरों और 4283 केंद्रों में, 50001 से 110000 रैंक वाले छात्र 546 शहरों और 4542 केंद्रों में और 110000 से 150000 रैंक वाले छात्र 539 शहरों और 4470 केंद्रों में पाए गए.
यह भी पढ़ें: हजारीबाग, गोधरा, झज्जर... NEET के वो एग्जाम सेंटर्स जो हैं CBI के रडार पर, कैसा रहा रिजल्ट?
पिछले साल के मुकाबले ज्यादा अच्छा रहा
पिछले साल (नीट 2023) के मुकाबले इस साल ये आंकड़े काफी अच्छे हैं. NEET 2024 की तुलना में NEET 2023 का रिजल्ट कुछ कम था. NEET 2023 में, 700 से 720 के बीच स्कोर करने वाले उम्मीदवार 116 शहरों और 310 केंद्रों से हैं. 650 से 699 के बीच स्कोर करने वाले उम्मीदवार 381 शहरों और 2431 केंद्रों से हैं. इसी तरह 600 से 649 के बीच स्कोर करने वाले उम्मीदवार 464 शहरों और 3434 केंद्रों से थे. ये बदलाव बताता है कि अब मेडिकल की पढ़ाई का मौका सिर्फ बड़े शहरों के छात्रों को ही नहीं बल्कि पूरे देश के प्रतिभाशाली छात्रों को मिल रहा है.