बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से 12वीं बोर्ड यानी इंटर परीक्षा के नतीजे आज जारी किए जाएंगे. बोर्ड की ओर से दोपहर 1.15 बजे परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की ओर से कल दिनांक 25.03.2025 को दोपहर 01:15 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के रिजल्ट जारी किए जाएंगे.
इस अवसर पर शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव, श्री एस० सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल वेबसाईट http://www.interresult2025.com और https://interbiharboard.com पर उपलब्ध रहेगा. परीक्षा का रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन सभागार में जारी किया जाएगा.
पहले इंटरनेट पर खबरें चल रही थीं कि परीक्षा के रिजल्ट 27 मार्च को जारी किए जाएंगे. वहीं 10 वीं बोर्ड के नतीजों के लिए 5 अप्रैल की तारीख बताई जा रही थी. अब बोर्ड ने आधिकारिक जानकारी दे दी है कि परीक्षा के रिजल्ट दोपहर 1.15 बजे जारी कर दिए जाएंगे.
कैसे देखें अपना रिजल्ट?
अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.interresult2025.com एवं https://interbiharboard.com पर जाएं. यहां अपने रोल नंबर आदि की जानकारी भरनी होगी, इसके बाद विद्यार्थी की मार्कशीट सामने आ जाएगी.
कितने विद्यार्थियों को है रिजल्ट का इंतजार?
इस साल 12वीं की परीक्षा में 12,92,313 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र थे. परीक्षा का आयोजन राज्यभर के 1677 केंद्रों पर किया गया था. अब सभी छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, कल दोपहर तक खत्म हो जाएगा.