बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा का रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह तक आने की
संभावना है. बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं के लाखों स्टूडेंट्स को रिजल्ट
का बेसब्री से इंतजार है.
दरअसल टीचर्स की हड़ताल के कारण इस बार कॉपी चेकिंग में देरी हुई. यही वजह है कि इस बार 10वीं और 12वीं एग्जाम के रिजल्ट मई के आखिर तक आने की संभावना है.
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च तक चली थी. स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे. बिहार बोर्ड के अनुसार इस साल राज्य में 1,217 परीक्षा केंद्रों बनाए गए थे. इस बार 12वीं के एग्जाम में करीब 14.26 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए. 2014 में यह संख्या 13,38,919 थी. 2014 में 12वीं का रिजल्ट 27 मई को जारी किया गया था और इसमे करीब 981,778 स्टूडेंट्स पास हुए थे.