scorecardresearch
 

कैसे चुनें स्ट्रीम या डिप्लोमा कोर्स? 10वीं के बाद न हों कन्फ्यूज, ऐसे लें फैसला

अलग-अलग राज्यों के बोर्ड धीरे-धीरे 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर रहे हैं. अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि 10वीं के बाद आपको कौन से सब्जेक्ट सेलेक्ट करने चाहिए तो हम आपको कुछ ऑप्शन बता रहे हैं जो आप मैट्रिक के बाद कर सकते हैं.

Advertisement
X
Stream and Diploma Courses after 10th
Stream and Diploma Courses after 10th

Stream and Courses after 10th: 10वीं का रिजल्ट सामने आने के बाद छात्रों को सबसे अहम फैसला लेना होता है कि 10वीं के बाद क्या स्ट्रीम चुनी जाए. छात्रों के सामने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स, तीन विषयों में आगे की पढ़ाई करने का ऑप्शन होता है. कई छात्र डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्सेस की तरफ भी आगे बढ़ते हैं. अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि 10वीं के बाद आपको कौन से सब्जेक्ट सेलेक्ट करने चाहिए तो हम आपको बताते हैं कि आपके पास क्या-क्या ऑप्शन हैं.

Advertisement

10वीं के बाद कोई भी कोर्स चुनने से पहले यह जरूर जान लें कि आप जो भी विषय चुनें उसमें आपकी रुचि होनी चाहिए. करियर चुनने से पहले आप अपने शिक्षकों की सलाह जरूर लें. सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि 10वीं के बाद छात्रों साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में से किसी एक को चुन सकते हैं. 

10वीं के बाद 11वीं में ये स्ट्रीम चुनने के ऑप्शन

यदि आप विज्ञान में रुचि रखते हैं, तो आप 11वीं और 12वीं कक्षा में विज्ञान स्ट्रीम चुन सकते हैं. यह आपको इंजीनियरिंग, मेडिसिन, और अन्य वैज्ञानिक क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए तैयार करेगा. वहीं, यदि आप बिजनेस और फाइनेंस में रुचि रखते हैं, तो आप 11वीं और 12वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम चुन सकते हैं. यह आपको अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए तैयार करेगा. वहीं, कुछ छात्रों की रुचि कला क्षेत्र में भी होती है. अगर कोई छात्र मानविकी और सामाजिक विज्ञान में करियर बनाना चाहता है आर्ट्स स्ट्रीम चुन सकते हैं. यह आपको इतिहास, राजनीति विज्ञान और मनोविज्ञान जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए तैयार करेगा.

Advertisement

10वीं के बाद कर सकते हैं ये डिप्लोमा कोर्सेस

आप 10वीं के बाद विभिन्न डिप्लोमा कोर्सेज भी कर सकते हैं. जैसे कि आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर सकते हैं. वहीं, 10वीं के बाद मेडिकल के क्षेत्र में पैरामेडिकल में नर्सिंग, फार्मेसी, लैब टेक्नोलॉजी, आदि का कोर्स भी कर सकते हैं. कंप्यूटर में रूचि रखते हैं तो डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस (DCS), डिप्लोमा इन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (DIT), आदि का डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं. फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो 10वीं के बाद ही तैयारी कर सकते हैं. इसके लिए आप डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग (DAFD), डिप्लोमा इन टेक्सटाइल डिजाइनिंग (DTD), आदि कर सकते हैं.

आईटीआई

आप 10वीं के बाद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में भी प्रवेश ले सकते हैं. आईटीआई आपको विभिन्न तकनीकी कौशल सिखाता है जो आपको विभिन्न उद्योगों में रोजगार पाने में मदद कर सकते हैं. इसके अलावा 10वीं के बाद पॉलिटेक्निक भी कर सकते हैं. 

करियर काउंसलर की ले सकते हैं मदद

आपके फ्यूचर के लिए कौन-सी स्ट्रीम बेस्ट हो सकती है, इसके लिए आप करियर काउंसलर का भी सहारा ले सकते हैं. वे आपसे आपकी रुचि के विषयों के बारे में पूछेंगे. आपकी रुचि के हिसाब से ही वो आपको आगे के करियर के लिए गाइड कर सकते हैं, इससे आपको आगे के लिए डिसिजन लेने में मदद मिलेगी. अगर आपके 10वीं में 90% मार्क्‍स आए हैं, वहीं इन नम्बर से आपको आसानी से साइंस और कॉमर्स मिल सकती है, लेकिन आपका इंटरेस्ट आर्ट्स में है तो बिना लोगों की परवाह किए आर्ट्स को चुनें. क्योंकि आप जानते है जितना बेहतर आप आर्ट्स में कर पाएंगे उतना आप साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में नहीं कर पाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement