Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. बोर्ड अधिकारी ने जानकारी दी थी कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) मार्च 2023 के आखिरी सप्ताह में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय (Bihar Board 10th Result Date & Time) की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. उम्मीद है कि बोर्ड 31 मार्च से पहले दोपहर 2 बजे रिजल्ट जारी कर सकते हैं, जो समय 12वीं रिजल्ट जारी करने भी था. बोर्ड आज-कल में किसी भी समय रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा कर सकता है. बोर्ड अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से रिजल्ट रिलीज डेट जारी करेगा.
बीएसईबी मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 में उपस्थित हुए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए यहां दिए जा रहे ताजा अपडेट्स को फॉलो करते रहें. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र aajtak.in पर भी अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे.
रिजल्ट जारी करने से पहले बिहार बोर्ड (BSEB) टॉपर्स का वेरिफिकेशन करेगा. जो स्टूडेंट्स परीक्षा में टॉप करते हैं, उन्हें बोर्ड के दफ्तर बुलाया जाता है और कुछ सवाल-जवाब भी पूछे जाते हैं. बीते वर्षों में हुए टॉपर स्कैम के चलते बिहार बोर्ड ने अब टॉपर्स का वेरिफिकेशन करना शुरू कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट मार्च अंत तक जारी होने हैं. ऐसे में संभव है कि छात्रों का रिजल्ट का इंतजार इसी सप्ताह खत्म होगा. छात्र अपने एग्जाम रोल नंबर के साथ रिजल्ट चेक करने के लिए तैयार रहें.
जानकारी के अनुसार, लगभग 16 लाख कैंडिडेट्स को अपने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट का इंतजार है. बोर्ड अब कुछ ही समय में रिजल्ट डेट और टाइम की घोषणा कर सकता है. किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को अपनी मार्कशीट aajtak.in पर ही मिल जाएगी. इस संबंध में पूरी जानकारी यहां देखें
जानकारी के अनुसार, रिजल्ट जारी करने की तैयारियां अब पूरी हो चुकी हैं. बोर्ड इसी सप्ताह रिजल्ट जारी करेगा. छात्रों को अपनी मार्कशीट मार्च के अंत तक ही मिलने की पूरी उम्मीद है. किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.
बता दें कि रिजल्ट जारी होने के समय हेवी ट्रैफिक के चलते ऑफिशियल वेबसाइट अनरिस्पांसिव हो सकते हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स बिना किसी देरी के aajtak.in पर ही अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे.
रिजल्ट इस वर्ष aajtak.in पर भी होस्ट किए जा रहे हैं. उम्मीदवार बिना किसी देरी के अपना रिजल्ट सबसे पहले आजतक एजुकेशन पर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का लिंक aajtak.in/education/board-exam-results पर लाइव होगा.
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट जल्द जारी होने वाले हैं. रिजल्ट डेट और टाइम की जानकारी बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से जारी की जाएगी. इसके अलावा सभी ताजा अपडेट्स आजतक एजुकेशन पर चेक करते रहें.
बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकेंगे. हालांकि, रिजल्ट इस वर्ष aajtak.in पर भी होस्ट किए जा रहे हैं.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) जल्द ही बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के नतीजे घोषित करने वाला है. बोर्ड अधिकारी ने जानकारी दी थी कि बीएसईबी मार्च 2023 के आखिरी सप्ताह में 10वीं क्लास के रिजल्ट जारी करेगा. बोर्ड किसी भी समय रिजल्ट जारी करने की तारीख रिलीज कर सकता है.
बिहार बोर्ड उन सभी स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंटल एग्जाम आयोजित करेगा जो अधिकतम 2 विषयों में फेल होंगे. प्रत्येक विषय में पासिंग मार्क्स 30 प्रतिशत है और अलग अलग विषयों में पास होना जरूरी है. जो छात्र 2 से अधिक विषयों में फेल होंगे, वे कंपार्टमेंटल एग्जाम देने के पात्र नहीं होंगे और ईयर बैक माने जाएंगे.
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट Digilocker ऐप पर भी मिलेगा. छात्र रोल नंबर की मदद से मोबाइल ऐप पर भी ऑनलाइन मार्कशीट देख सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स इस प्रकार हैं.
स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल पर Digilocker ऐप डाउनलोड करनी होगी.
स्टेप 2: अब अपनी बेसिक जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
स्टेप 3: अब बोर्ड रिजल्ट के ऑप्शन पर जाकर डाउनलोड मार्कशीट सेलेक्ट करना होगा.
स्टेप 4: अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सब्मिट करना होगा.
स्टेप 5: मार्कशीट ऐप पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर सकेंगे.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 31 मार्च को जारी किया गया था. 2022 में, 10वीं कक्षा की बिहार बोर्ड की अंतिम परीक्षा में 16,11,099 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 12,86,971 छात्रों ने परीक्षा पास की थी. बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 का पास प्रतिशत 79.88% रहा था.
बीएसईबी मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 में उपस्थित हुए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए यहां दिए जा रहे ताजा अपडेट्स को फॉलो करते रहें. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र aajtak.in पर भी अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे.
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन बटन पर क्लिक करें और अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करें और रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट अपने पास जरूर सेव कर लें.
बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 14 फरवरी को शुरू हुई थी और 22 फरवरी, 2023 तक चली. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी- पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी.
Bihar Board 10th Result 2023 LIVE: बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा के लिए लगभग 17 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया है. बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित हुए छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आने वाले समय में घोषित किया जाएगा.
ताजा जानकारी के अनुसार, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की कॉपियों की चेकिंग का 18 मार्च तक पूरा कर लिया गया था. मूल्यांकन पूरा करने के बाद टॉपर्स का वेरिफिकेशन किया गया था. अब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कभी भी कर सकता है. रिजल्ट डेट और टाइम की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज 25 मार्च को रिजल्ट डेट और टाइम की जानकारी जारी कर सकता है. रिजल्ट डेट की घोषणा बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से की जाएगी.
BSEB Bihar Board 10th Result 2023 Date and Time: उम्मीद है कि बोर्ड 31 मार्च से पहले दोपहर 2 बजे रिजल्ट जारी कर सकते हैं, जो समय 12वीं रिजल्ट जारी करने भी था. बोर्ड आज-कल में किसी भी समय रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा कर सकता है.
Bihar Board 10th Result LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मार्च 2023 के आखिरी सप्ताह में कभी भी जारी किया जा सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. छात्रों को मार्कशीट पर जो डिटेल्स चेक करनी होंगी वो इस प्रकार हैं-
बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकेंगे. हालांकि, रिजल्ट इस वर्ष aajtak.in पर भी होस्ट किए जा रहे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, फरवरी में कक्षा 10वीं की परीक्षा में 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे. बीएसईबी पटना ने 10वीं कक्षा की मैट्रिक परीक्षा 14 फरवरी, 2023 से 22 फरवरी, 2023 तक आयोजित की थी.
Bihar Board Result 2023 LIVE: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज 24 मार्च को बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट रिलीज डेट और टाइम की जानकारी जारी कर सकता है. रिजल्ट डेट की घोषणा बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से की जाएगी.
बिहार बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर उम्मीदवारों की ऑनलाइन मार्कशीट जारी करेगा. छात्रों को अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपनी ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी. हालांकि ओरिजनल मार्कशीट छात्रों को उनके स्कूल से ही मिलेगी.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं और अब स्टूडेंट्स को 10वीं के रिजल्ट का इंंतजार है. जानकारी के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. हालाकिं बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा नहीं की है.
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन बटन पर क्लिक करें और अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करें और रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट अपने पास जरूर सेव कर लें.
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बिहार बोर्ड 10 परिणाम 2023 आधिकारिक वेबसाइट के अलावा aajtak.in पर भी चेक कर सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आसानी से आजतक की वेबसाइट पर बोर्ड रिजल्ट सेक्शन में बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
BSEB 10th Result 2023 LIVE Updates: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं क्लास के छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. इस बार करीब 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा दी जिनके परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे. बोर्ड किसी भी समय रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
Bihar Board 10th Result 2023 LIVE Updates: बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 14 फरवरी, 2023 से शुरू हुई थीं और 22 फरवरी तक आयोजित की थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इन परीक्षाओं में करीब 16 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे.