BSEB Intermediate Result 2021: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 का रिजल्ट जल्दी ही जारी होने की उम्मीद है. BSEB की ओर से रिजल्ट की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. बोर्ड जल्दी की रिजल्ट का ऐलान कर सकता है. ऐसे में बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा (Bihar Board Class 12th Exams) में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बिहार बोर्ड ने 2021 में 01 फरवरी से 13 फरवरी तक बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं. जो स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड 2021 इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.in, bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in, bsebinteredu.in तथा indiaresults.com पर विजिट करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
पिछले साल बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परिणाम की बात करें तो 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट 24 मार्च 2020 को जारी किए गए थे. बोर्ड ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी किए थे. 2019-20 सत्र में बिहार बोर्ड में 12वीं का रिजल्ट 80.44 प्रतिशत रहा था.
बिहार बोर्ड रिजल्ट 2020 में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों ही स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी थी. तीनों स्ट्रीम्स के टॉप 5 में में शामिल 710 स्टूडेंट्स में 390 लड़कियां शामिल थीं. जिसमें आर्ट्स में टॉप 5 में 162 लड़कियां, कॉमर्स में 146 और साइंस में 82 लड़कियां शामिल थीं. बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से बिहार बोर्ड ने BSEB की ऑफिशियल बेबसाइट पर ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया था. जिसके लिए कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई थी.
बिहार बोर्ड 2020 रिजल्ट में 12वीं साइंस की स्टूडेंट नेहा कुमारी और कॉमर्स की कौसर फातिमा ने 476 अंक प्राप्त करके टॉपर का रैंक हासिल की थी. वहीं, आर्ट्स स्ट्रीम की साक्षी कुमारी ने 474 अंक हासिल कर टॉप किया था.
बता दें कि बिहार बोर्ड 2020 12वीं की परीक्षा में कुल 12,04,834 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें से 6,56,301 छात्र और 5,48,533 छात्राएं थीं. इसमें से 80.44 छात्रों को सफलता मिली थी. जबकि 2019 में 79.76 स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली थी.