
Bihar Board 12th Result 2023 Declared, BSEB Inter Result 2023 Out: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी हो चुका है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (बीएसईबी) ने 21 मार्च 2023 को आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार शिक्षा मंत्री प्रो० चन्द्रशेखर ने 12वीं क्लास के नतीजे घोषित किए हैं. दोपहर 2.30 बजे इंटर के नतीजे घोषित किए गए. इस मौके पर शिक्षा मंत्री के अलावा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग दीपक कुमार सिंह भी मौजूद रहे.
इस साल 83.7% छात्र हुए पास हैं. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि तीनों स्ट्रीम में लड़कियां टॉपर रही हैं. बिहार बोर्ड आर्ट्स में 82.74 प्रतिशत, कॉमर्स में 93.95 प्रतिशत, साइंस स्ट्रीम में 83.93 प्रतिशत और वोकेशनल स्ट्रीम में 85.25 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 85.50% और लड़कों का पास प्रतिशत 82.01% रहा है.
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए aajtak.in पर क्लिक कर सकते हैं - Bihar Board 12th Result Direct Link
छात्र बिना किसी देरी के अपनी मार्कशीट aajtak.in पर जाकर या ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
BSEB 12th Toppers List 2023: Check Here
बता दें कि बिहार बोर्ड देश का ऐसा बोर्ड है जो सबसे पहले बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करता है और नतीजे घोषित करता है. इस साल भी बिहार बोर्ड अन्य राज्यों से पहले रिजल्ट जारी किया है. 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी को खत्म हुई थीं और कॉपियों का मूल्यांक कार्य 12 मार्च तक चला था जबकि टॉपर्स का वेरिफिकेशन 18 मार्च तक पूरा कर लिया गया था.
बिहार बोर्ड 12वीं क्लास में ग्रेड वाइज पास हुए छात्रों की संख्या इस प्रकार है-
प्रथम श्रेणी - कुल 5, 13, 222 छात्र
द्वितीय श्रेणी- कुल 4,87,223 छात्र
तृतीय श्रेणी- कुल 91,503 छात्र
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए aajtak.in पर क्लिक कर सकते हैं.
इस साल 49,155 छात्रों ने कॉमर्स स्ट्रीम से बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा दी थी जिनमें से 46,180 पास हुए हैं और 2,969 छात्र फेल हुए हैं. 17,073 लड़कियों में से 16,457 (96.39%) पास हुई हैं जबकि 32,082 लड़कों में से 29,723 (92.65%) पास हुए हैं. कॉमर्स में किसान की बेटी सौम्या शर्मा बनीं स्टेट टॉपर
बिहार बोर्ड आर्ट्स में 82.74 प्रतिशत, कॉमर्स में 93.95 प्रतिशत, साइंस स्ट्रीम में 83.93 प्रतिशत और वोकेशनल स्ट्रीम में 85.25 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी हो चुका है. जारी रिजल्ट के अनुसार, आर्ट्स स्ट्रीम में मोहद्देसा ने 475 नंबरों के साथ टॉप किया है. दूसरे स्थान पर प्रज्ञा कुमारी रही हैं जिन्होंने 470 नंबर स्कोर किए हैं. तीसरा स्थान सौरभ कुमार को मिला है. सौरभ ने 469 नंबर पाए हैं.
कॉमर्स स्ट्रीम में पहले स्थान पर सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक रहे हैं. दोनों ने 475 नंबर स्कोर किए हैं. दूसरे स्थान पर भूमि कुमारी, तनुजा सिंह और कोमल कुमारी रही हैं. उन्होंने 474 नंबर स्कोर किए हैं. नंबर 3 पर 472 नंबर के साथ पायल कुमारी और सृष्टि अक्षय रही हैं.
साइंस स्ट्रीम में आयुषि नंदन ने टॉप किया है. उन्होंने 474 नंबर के साथ 94.8 प्रतिशत स्कोर किए हैं. 472 नंबर के साथ हिमांशु कुमार दूसरे नंबर पर रहे हैं. नंबर 2 पर उनके साथ शुभम चौरसिया भी रहे हैं. नंबर 3 पर अदिति कुमारी रही हैं. उन्हें 471 नंबर मिले हैं.
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 के आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 6,68,526 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 2,55,037 छात्र और 4,13,489 छात्राएं हैं. कुल 1,80,979 परीक्षार्थी फर्स्ट ग्रेड से पास हुए हैं, 2,86,859 परीक्षार्थी सेकेंड ग्रेड और 85,312 परीक्षार्थी थर्ड ग्रेड में पास हुए हैं.
साइंस स्ट्रीम में आयुषि नंदन ने टॉप किया है. उन्होंने 474 नंबर के साथ 94.8 प्रतिशत स्कोर किए हैं. 472 नंबर के साथ हिमांशु कुमार दूसरे नंबर पर रहे हैं. नंबर 2 पर उनके साथ शुभम चौरसिया भी रहे हैं. नंबर 3 पर अदिति कुमारी रही हैं. उन्हें 471 नंबर मिले हैं.
बिहार बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट जारी करने के साथ टॉपर्स की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही टॉपर्स को दिए जाने वाले इनाम की भी घोषणा की गई है. टॉपर्स को एक लाख रुपये की इनाम राशि के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल बुक रीडर दिया जाएगा.
बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर्स की सूची
बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में 82.74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. कुल 6 लाख 68 हजार 526 छात्रों ने आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा दी थी जिनमें से 5,53,150 छात्र पास हुए हैं जबकि 1,15,184 छात्र फेल हुए हैं. पूरी जानकारी के लिए यहां चेक करें-
बिहार बोर्ड 12वीं तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल 83.7% छात्र हुए पास हैं. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि तीनों स्ट्रीम में लड़कियां टॉपर रही हैं.
बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर और बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना सभागार, मुख्य भवन पहुंच चुके हैं. अब कुछ ही देर 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी होने वाला है.
बिहार बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से जानकारी दी थी कि बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट दोपहर 02 बजे जारी होंगे. लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. थोड़ी ही देर में शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर नतीजे जारी करेंगे.
बिहार बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार कुछ ही मिनटों में खत्म होने वाला है. बिहार के शिक्षा मंत्री बस कुछ ही देर में इंटर का रिजल्ट जारी करने वाले हैं. छात्र वेबसाइट पर नजर बनाए रखें
सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं. होम पेज पर, 'बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023' लिंक पर क्लिक करना होगा.एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें. आपका बीएसईबी कक्षा 12 वीं का परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.
बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बिहार 12वीं के रिजल्ट, टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत आदि की घोषणा करेगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी करने वाले हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना सभागार, मुख्य भवन में होगी.
बिहार बोर्ड देश का ऐसा बोर्ड है जो सबसे पहले बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करता है और नतीजे घोषित करता है. इस साल भी बिहार बोर्ड अन्य राज्यों से पहले रिजल्ट जारी किया जा रहा है. 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी को खत्म हुई थीं और कॉपियों का मूल्यांक कार्य 12 मार्च तक चला था जबकि टॉपर्स का वेरिफिकेशन 18 मार्च तक पूरा कर लिया गया था.
नोटिस के अनुसार, बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 21 मार्च, 2023 को घोषित किया जाएगा. परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर दोपहर 2 बजे करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द शुरू होने वाले हैं. एक बार घोषित होने के बाद, छात्र वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in पर परिणाम देख सकेंगे.
Bihar Board 12th Result LIVE: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2023 आज 21 मार्च दोपहर 2 बजे जारी होने वाला है. पिछले साल 2022 में, सौरव कुमार ने कक्षा 12 साइंस स्ट्रीम में टॉप किया था, उसके बाद अर्जुन कुमार दूसरे स्थान पर और राज कुमार तीसरे स्थान पर रहे थे.
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने से पहले बोर्ड ने अपने ट्विटर के माध्यम से जरूरी जानकारी दी है.
श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो० चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 21.03.2023 को अपराह्न 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा।
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 21, 2023
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 21.03.2023 को दोपहर 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जाएगा. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग दीपक कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे.
बिहार बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट आज दोपहर 02 बजे घोषित किया जाएगा. बोर्ड ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि की है.बोर्ड अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से जरूरी जानकारी दी है.
श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो० चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 21.03.2023 को अपराह्न 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा।
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 21, 2023
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद अपनी मार्कशीट पर नीचे बताई गई डिटेल्स जरूरी चेक करें.
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 13 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 6,36,432 छात्राएं थीं और 6,81,795 छात्र थे.
स्टेप 1: बताए गए लिंक aajtak.in/education पर जाएं.
स्टेप 2: अब बिहार बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: कक्षा 12वीं का रिजल्ट लिंक खोलें, एक नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप 4: अपना एग्जाम रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट फौरन स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर सकेंगे.
Bihar Board 12th Result Live Updates: जो छात्र इस साल इंटर की बिहार बोर्ड परीक्षा में बैठे थे, वे कुछ ही देर में बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.
जानकारी के अनुसार, कक्षा 10वीं की कॉपियों की चेकिंग का प्रोसेस अभी जारी है. बोर्ड पहले 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा और 10वीं का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा. बता दें कि वर्ष 2022 में बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट 15 मार्च को जारी कर दिए गए थे. इस साल 21 मार्च को 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड रिजल्ट दोपहर 02 बजे जारी किया जाएगा.
बिहार बोर्ड 12वीं क्लास के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) आज 21 मार्च 2023 को इंटर के नतीजे घोषित करेगा.