scorecardresearch
 
Advertisement

BSEB Bihar Board 12th Result 2021 Live: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें, ये है डायरेक्‍ट लिंक

aajtak.in | नई द‍िल्‍ली | 26 मार्च 2021, 4:23 PM IST

बिहार बोर्ड के बारहवीं में तीनों संकायों में लड़कियों ने टॉप किया है. कुल र‍िजल्‍ट की बात करें तो कुल 78.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं. कला वर्ग से 77.97 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए और वाणिज्य में 91.48 प्रतिशत पास हुए. वहीं विज्ञान में 76.28 फीसदी छात्र पास हुए हैं

Bihar Board 12th Result 2021 (प्रतीकात्‍मक फोटो) Bihar Board 12th Result 2021 (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Bihar Board Inter Result 2021 Live Updates:बिहार बोर्ड बारहवीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस साल 13.40 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी.  बिहार बोर्ड के बारहवीं में तीनों संकायों में लड़कियों ने टॉप किया है. कुल र‍िजल्‍ट की बात करें तो कुल 78.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इसमें कला वर्ग से 77.97 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए और वाणिज्य में 91.48 प्रतिशत पास हुए. वहीं विज्ञान में 76.28 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार कुल 1045950 स्टूडेंट पास हुए.

हार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं एक फरवरी से 13 फरवरी, 2021 के बीच राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. इस साल, लगभग 13.5 उम्मीदवारों ने BSEB इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, जिनमें से 7.03 लाख उम्मीदवार लड़के हैं और 6.46 लाख लड़कियां हैं. परीक्षा के रिजल्‍ट आज जारी हाे गए जिसे छात्र अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर सकेंगे.

4:23 PM (3 वर्ष पहले)

बिहार बोर्ड 12वीं का र‍िजल्‍ट जारी

Posted by :- Mansi Mishra

बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्‍ट जारी कर द‍िया है. सुनिए र‍िजल्‍ट को लेकर हुई पूरी प्रेस कांफ्रेंस...


2:02 PM (3 वर्ष पहले)

स्‍कूल से मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट

Posted by :- Mansi Mishra

जारी रिजल्‍ट केवल बोर्ड रिजल्‍ट की ऑनलाइन कॉपी होगी. छात्र इस बात का ध्‍यान रखें कि जो भी इस वर्ष की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शामिल हुआ है, उसे अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्‍कूल से ही मिलेगी. छात्रों को रिजल्‍ट जारी होने के बाद अपने स्‍कूल को संपर्क करना होगा और अपनी मार्कशीट लेनी होगी.
 

2:01 PM (3 वर्ष पहले)

फिर उठी वेबसाइट सुधारने की मांग

Posted by :- Mansi Mishra

बिहार बोर्ड द्वारा ट्विटर पर रिजल्‍ट के डेट और टाइम की घोषणा करने के बाद से ही छात्र बिहार बोर्ड को टैग करके वेबसाइट सुधारने की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी वेबसाइट डाउन हो जाएगी और छात्रों को रिजल्‍ट देखने में परेशानी होी. इसलिए बोर्ड को रिजल्‍ट जारी करने से पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट सुधार लेनी चाहिए. इससे पहले भी कई बार छात्र इसकी मांग कर चुके हैं.

1:59 PM (3 वर्ष पहले)

Bihar Board 12th Result 2021: प्रेस ब्रीफिंग शुरू

Posted by :- Mansi Mishra

Bihar Board 12th Result 2021 आज दोपहर 3 बजे घोषित होगा. शिक्षामंत्री रिजल्‍ट की घोषणा ऑनलाइन माध्‍यम से ही करेंगे जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करने के लिंक लाइव हो जाएंगे. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in तथा biharboardonline.in पर रिजल्‍ट चेक करने का लिंक मौजूद होगा तथा अन्‍य रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकेगा.

Advertisement
1:41 PM (3 वर्ष पहले)

ऐसे ग्रेस मार्क्‍स से भी हो सकते हैं पास

Posted by :- Mansi Mishra

जो छात्र पासिंग मार्क्‍स स्‍कोर नहीं कर पाएंगे, उन्‍हें निराश होने की जरूरत नहीं है. छात्र अपनी कॉपियों को री-इवेल्‍यूएशन के लिए भेज सकते हैं. निर्धारित शुल्‍क देकर छात्र अपनी कॉपियां दोबारा चेक करा सकेंगे ताकि जरूरी पासिंग मार्क्‍स पा सकें. कुछेक नंबर से फेल हुए छात्रों को ग्रेस मार्क्‍स भी दिए जाते हैं. किसी एक सब्‍जेक्‍ट में फेल हो रहे छात्र को ग्रेस मार्क्‍स देकर भी पास कर दिया जाता है. 

12:45 PM (3 वर्ष पहले)

BSEB Bihar Board 12th Result 2021: ऐसे करें चेक

Posted by :- Mansi Mishra

स्‍टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: नये पेज पर अपना रोल नंबर और अन्‍य जानकारी दर्ज करें.
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर दिखाई देंगे, इसे डाउनलोड करें. 

11:55 AM (3 वर्ष पहले)

इन वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं अपना रिजल्‍ट

Posted by :- Mansi Mishra

onlinebseb.in 
bsebssresult.com
biharboardonline.bihar.gov.in

Advertisement
Advertisement