BSEB Result Date and Timings: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा के परिणाम का इंतजार अब खत्म हो गया है, BSEB ने आज, 21 मार्च 2023 को रिजल्ट घोषित कर दिया है. बता दें कि आजतक के एजुकेशन पेज पर रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक एक्टिव हो गया है. जहां रोल नंबर की मदद से परिणाम देख सकते हैं.
How To Check Bihar Board Result: aajtak पर ऐसे कर सकेंगे चेक
स्टेप 1: बताए गए लिंक aajtak.in/education पर जाएं.
स्टेप 2: अब बिहार बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: कक्षा 12वीं का रिजल्ट लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप 4: अपना एग्जाम रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट फौरन स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर सकेंगे.
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे करेंगे चेक
छात्रों को biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.छात्र onlinebseb.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो० चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 21.03.2023 को अपराह्न 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा।
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 21, 2023
How to Check Bihar Board Result Class 12th: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर 'Bihar Board 12th Result 2023' लिंक एक्टिव होगा, उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकेंगे.
बता दें कि बिहार बोर्ड हर वर्ष सबसे पहले बोर्ड रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाता है. इस वर्ष भी बिहार बोर्ड ने परीक्षाएं सबसे पहले आयोजित की गईं और रिजल्ट भी सबसे पहले जारी किया है. कक्षा 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी हो गया है जबकि 10वीं के नतीजे आज जारी नहीं किए जाएंगे.