बिहार बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. आज यानी 23 मार्च 2024 को बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित कर देगा. जानकारी के मुताबिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज दिनांक 23 मार्च को दोपहर 01:30 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी करेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, पटना के सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार के मुख्य भवन में परिणाम जारी किए जाएंगे.
बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षा 11 फरवरी को खत्म हुई थी और रिजल्ट 21 मार्च 2023 को जारी कर दिया गया था. बिहार सरकार के नए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट (Class 12th Bihar Board Result 2024) जारी करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद Inter Result Direct Link आधिकािरिक वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा. छात्रों की सहूलियत के लिए aajtak.in पर भी रिजल्ट होस्ट किए जा रहे हैं. जहां छात्र आसानी से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर एक्टिव किया जाएगा. छात्र biharboardonline.com/ और secondary.biharboardonline.com पर जाकर इंटर का रिजल्ट 2024 देख सकेंगे. इसके अलावा आप आजतक.इन के रिजल्ट पेज पर जाकर भी डायरेक्ट अपना मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा.
aajtak.in पर चेक करें नतीजे
बिहार बोर्ड की आधिकारिक साइट के अलावा आप आजतक के बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 के पेज पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं. aajtak.in पर नतीजे चेक करने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक.
कैसे चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, रिजल्ट जारी होने के बाद, लिंक एक्टिवेट हो जाएगा.
स्टेप 3: होम पेज पर, 'बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 यहां देखें जरूरी जानकारी
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 यहां देखें जरूरी जानकारी
बता दें कि बिहार बोर्ड 12वी की परीक्षा इस साल 1 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित की गई थी. जिसमे 13,04,352 छात्रों ने परीक्षा मे हिस्सा लिया था. इसमें छात्रों की संख्या 6,77,921 है तो छात्राओं की संख्या 6,26,431 रही थी. इन छात्रों को अपने परीक्षाफल का इंतजार काफी समय से था. पिछले साल 21 मार्च को ही परीक्षाफल जारी कर दिया गया था. लेकिन इस बार 23 मार्च को परीक्षाफल जारी किए जाने की सूचना है. सूत्रो की माने तो 21 मार्च तक टॉपर्स वेरीफिकेशन किया गया है. विभाग ने बड़े ही बारीकी से सभी कार्यो को लगभग पूरा कर लिया है. अब ऐसे मे होली से पहले शनिवार को रिजल्ट जारी किया जा सकता है.