scorecardresearch
 

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, अब 10वीं के 15.85 लाख छात्रों की बारी, जानिए कब आएगा रिजल्ट

बिहार बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट आ चुका है, ऐसे में अब 10वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. आइए जानते हैं, 10वीं का रिजल्ट कब आ सकता है.12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही 15 लाख 85 हजार से अधिक छात्रों की निगाहें 10वीं के रिजल्ट पर टिकी हुई हैं, और इसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

Advertisement
X
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी. (सांकेतिक फोटो)
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी. (सांकेतिक फोटो)

बिहार बोर्ड ने एक बार फिर देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी करके नया रिकॉर्ड बनाया है. यह लगातार आठवीं बार है जब बिहार बोर्ड ने अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे पहले बोर्ड रिजल्ट घोषित किया है. BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणामों की घोषणा की. इस साल कुल 86.56% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं, जो पिछले वर्ष की ( 87.21%) तुलना में गिरावट रही है.

Advertisement

इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 12,92,313 छात्र शामिल हुए, जिनमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र थे. परीक्षा का आयोजन राज्यभर के 1677 केंद्रों पर किया गया था.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना के सभागार, मुख्य भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए. इस साल आर्ट्स स्ट्रीम में 82.7%, कॉमर्स में 94.77% और साइंस स्ट्रीम में 89.66% छात्र पास हुए हैं.

इस साल 12 लाख 80 हजार 211 विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी, जिसमें 11 लाख 7 हजार 330 परीक्षार्थी पास हुए हैं.

10वीं का रिजल्ट कब आ सकता है

बिहार बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट आ चुका है, ऐसे में अब 10वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. आइए जानते हैं, 10वीं का रिजल्ट कब आ सकता है.

Advertisement

12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही 15 लाख 85 हजार से अधिक छात्रों की निगाहें 10वीं के रिजल्ट पर टिकी हुई हैं, और इसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसईबी अप्रैल के पहले हफ्ते में 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. कुछ रिपोर्ट्स में 5 अप्रैल 2025 की संभावित तारीख बताई जा रही है.

इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड का रिजल्ट:

स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां, 'बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आपकी 12वीं क्लास की मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.

स्टेप 6: ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Live TV

Advertisement
Advertisement