Bihar Board 12th Result Topper Interviw: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज (23 मार्च) को जारी कर दिया गया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना में सभागार भवन से इंटरमीडिएट के नतीजों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि इस साल बीते पांच सालों के मुकाबले सबसे अच्छा रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2024) रहा है. रिजल्ट जारी होने के बाद, पटना के रहने वाले तुषार कुमार के घर में खुशी का मौहाल है. उन्हें घर में बधाई देने वाले रिश्तेदार और पड़ोसियों की भीड़ है. क्योंकि तुषार ने बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से पूरे राज्य में टॉप किया है.
तुषार कुमार ने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में 482 अंक यानी 96.4 प्रतिशत अंक हासिल करके पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. बेटे की इस सफलता के बाद पिता का सीना खुशी से फूल गया है. बेटे की कामयाबी की चमक पिता की आंखों में साफ दिखाई दे रही है.
कंप्यूटर ऑपरेटर हैं पिता, तुषार ने बताया अपना सपना
तुषार के पिता पटना में ब्लॉक ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करते हैं. तुषार ने बताया उनके इस सफलता के पीछे उनके माता पिता का पूरा योगदान है. तुषार के टॉप करने की खुशी में तुषार के प्राचार्य ने कॉलेज में बुलाकर तुषार को बधाई दी. तुषार ने कहा वो आगे सिविल सर्विज की तैयारी करके सिविल सर्वेंट बनना चाहते हैं.
BSEB 12th Result 2024 Latest Updates: Check Here
बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट कैसे रहा?
इस साल बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 6 लाख 34 हजार 480 स्टूडेंट्स बैठे थे, इनमें 5 लाख 46 हजार 621 छात्र पास हुए हैं, जबकि 87 हजार 859 छात्र फेल हुए हैं. आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 86.15 रहा है. अगर डिवीजन की बात करें तो आर्ट्स स्ट्रीम में 1,73,823 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में परीक्षा पास की है, जबकि 2,84,454 ने सेकंड और 88,344 छात्रों को थर्ड डिवीजन मिली है.