scorecardresearch
 

Bihar Board 12th Science Result 2024 Out: बिहार बोर्ड साइंस स्ट्रीम में 87.8% छात्र पास, देखें रिजल्ट

BSEB Bihar Board 12th Science Result 2024 Declared: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित (BSEB 12th Result 2024) किए गए. रिजल्ट जारी करने के साथ स्ट्रीम वाइज पास हुए छात्रों की संख्या, पास प्रतिशत, टॉपर्स और अन्य जानकारी दी.

Advertisement
X
Bihar Board Result 2024 (फोटो सोर्स- PTI)
Bihar Board Result 2024 (फोटो सोर्स- PTI)

BSEB Bihar Board 12th Science Result 2024 Declared: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या Aajtak.in पर अपना रोल नंबर दर्ज करके चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में कुल 617334 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 542008 पास हुए हैं. 12वीं साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 87.8 रहा है.

Advertisement

कला संकाय में कुल 634480 में से 546621 छात्र पास हुए है. इस तरह कुल संख्या का 86.15 पर्सेंट छात्र पास हुए हैं. वहीं कॉमर्स में 39658 में से 37629 पास हुए हैं जो कुल 94.88 प्रतिशत हैं. वहीं विज्ञान संकाय में कुल 617334 में से 542008 पास हुए हैं जो 87.8 प्रतिशत है. वहीं कुल 1291684  व‍िद्यार्थ‍ियों में से 1126439 पास हुए हैं जो कुल 87.21 प्रतिशत हैं. 

Bihar Board 12th Result 2024 Direct Link on Aajtak

बिहार बोर्ड साइंस टॉपर्स 2024
मृत्युंजय कुमार - 481 अंक - 96.2%
सिमरन गुप्ता - 477 अंक - 95.4%
वरुण कुमार - 477 अंक - 95.4%
प्रिंस कुमार - 476 अंक - 95.2%
आकृति कुमारी - 475 अंक - 95.0%

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित (BSEB 12th Result 2024) किया गया. रिजल्ट जारी करने के साथ स्ट्रीम वाइज पास हुए छात्रों की संख्या, पास प्रतिशत, टॉपर्स और अन्य जानकारी दी. बिहार बोर्ड ने टॉपर्स वेरिफिकेशन के बाद अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे घोषित किए हैं. स्टूडेंट्स, अपना रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement

BSEB 12th Result 2024 Latest Updates: Check Here

How to Check BSEB 12th Science Result 2024: यहां देखें तरीका

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर, 'Bihar Board Intermediate Result 2024' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: अब साइंस स्ट्रीम चुनें और रोल नंबर व पासवर्ड दर्ज करके 'View' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और आगे के लिए प्रोविजनल मार्कशीट की हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.

यहां PDF में देखें पूरा रिजल्ट

PDF देखें

बिहार बोर्ड ने 7वीं बार रचा इतिहास

बता दें कि बिहार बोर्ड ने 6वीं बार देश में सबसे पहले 12वीं का रिजल्ट जारी करके इतिहास रच दिया है. 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 01 फरवरी से शुरू हुई थीं और 12 फरवरी तक चली थीं. अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

पिछले साल कैस था बिहार बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट

पिछले साल 13,04,586 छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 10,91,948 उत्तीर्ण हुए. कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 83.7 प्रतिशत था. साइंस स्ट्रीम में कुल 5,86,532 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 83.93 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement