scorecardresearch
 

Bihar Board 12th Topper: बिहार टॉपर मधु भारती बनीं मिसाल, बिना कोचिंग-गांव में रहकर ऐसे की पढ़ाई

मधु भारती इंटर आर्ट्स में 463 अंक लाकर बिहार टॉप किया है. बिहार टॉपर मधु भारती ने खगाड़िया शहर स्थित आर लाल कॉलेज से परीक्षा दी थी. मधु के पिता विश्‍वंभर प्रसाद मानसी बाजार स्थित सरकारी मिड्ल स्कूल के शिक्षक हैं जबकि मां रीना देवी गृहणी है. परिवार में सिर्फ तीन बेट‍ियां है. उनकी पहली बेटी ने भी इंटर में टॉप किया था.

Advertisement
X
अपने परिवार के साथ मधु भारती
अपने परिवार के साथ मधु भारती

बिहार में आज इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ है. इसमें खगाड़िया जिले के चकहुसेनी गांव की मधु भारती इंटर आर्ट्स में पूरे बिहार में पहला स्थान प्राप्‍त किया है. इंटर आर्ट्स में स्टेट टॉपर होने की खबर से न केवल मधु के घर में खुशी का माहौल है बल्कि पूरे खगड़िया जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement

छात्रा को बधाई देने वालों का उसके घर पर तांता लगा हुआ है. खुद जिलाधिकारी आलोक रजंन घोष ने फ़ोन करके स्टेट टॉपर को बधाई दी. उसके परिवार में माता,पिता और उसकी दो बहनों के खुशी का ठिकाना नहीं. 

आपको बता दें मधु भारती इंटर आर्ट्स में 463 अंक लाकर बिहार टॉप किया है. बिहार टॉपर मधु भारती ने खगड़िया शहर स्थित आर लाल कॉलेज से परीक्षा दी थी. मधु के पिता विश्‍वंभर प्रसाद मानसी बाजार स्थित सरकारी मिड्ल स्कूल के शिक्षक हैं जबकि मां रीना देवी गृहणी हैं. परिवार में सिर्फ तीन बेट‍ियां हैं. उनकी पहली बेटी ने भी इंटर में टॉप किया था.

बिहार टॉपर मधु भारती
बिहार टॉपर मधु भारती

इन सबके बीच स्टेट टॉपर मधु का कहना है कि लॉकडाउन में उसकी पढ़ाई थोड़ी बाधित हुई थी. उन्‍होंने इस दौरान अपने गांव में रहकर और अपने पिता से गाइडलाइन लेकर सेल्फ स्टडी किया. इसी के बल पर उसे आज यह सफलता मिली है. भविष्‍य में मधु IAS बनना चाहती हैं. उनके माता-पिता का कहना है उन्हें तीन बेटियां ही हैं, इन्‍हें वो बेटा मानकर लार-प्यार के साथ बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किए हैं.

Advertisement

बच्चे भी मेहनत करते हैं, जिसके कारण पहली बेटी 2016 में इंटर में स्टेट टॉपर रही. अब दूसरी बेटी ने भी जिले का नाम रौशन किया. जबकि छोटी बेटी अभी 8वीं की स्टूडेंट है. हम चाहते हैं कि मेरी तीनों बेटि‍यां उच्च शिक्षा हासिल करें.बता दें क‍ि आज बिहार बोर्ड बारहवीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस साल 13.40 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. 

बिहार बोर्ड के बारहवीं में तीनों संकायों में लड़कियों ने टॉप किया है. कुल र‍िजल्‍ट की बात करें तो कुल 78.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इसमें कला वर्ग से 77.97 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए और वाणिज्य में 91.48 प्रतिशत पास हुए. वहीं विज्ञान में 76.28 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार कुल 1045950 स्टूडेंट पास हुए.

(र‍िपोर्ट: स्‍वतंत्र कुमार)

 

Advertisement
Advertisement