Bihar Board 12th Topper: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट कल 26 मार्च को जारी कर दिया गया है. रिजल्ट जारी होते ही भागलपुर की नंदिनी भारती के घर होली से पहले ही जश्न मनना शुरू हो गया. 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम में भागलपुर सिटी की नंदिनी भारती पूरे राज्य की दूसरी टॉपर बनी हैं. भागलपुर के ही क्राइस्ट चर्च स्कूल से मैट्रिक करने के बाद उन्होंने TNB कॉलेज से इंटर की परीक्षा दी और राज्य में दूसरा स्थान पाया.
नंदिनी को इतिहास में 97%, राजनीतिशास्त्र में 96%, हिंदी में 88%, इंग्लिश में 87% एवं मनोविज्ञान में 93% नंबर मिले हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे आगे सिविल सर्विस की तैयारी कर IAS बनना चाहती हैं. भागलपुर के लहेरी टोला निवासी शंकर गुप्ता चायपत्ती बेचने का काम करते हैं. बेटी के टॉपर बनने से घर में खुशी की लहर है. उन्होंने कहा कि नंदिनी ने 461 अंक प्राप्त कर भागलपुर और बिहार का नाम रौशन किया है.
नंदिनी की मां एक टीचर हैं. वह एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं और बच्चों को ट्यूशन भी देती हैं. लॉकडाउन में उन्होंने घर पर ही बेटी को पढ़ाया और ऐसी तैयारी कराई कि वह टॉपर बनकर निकलीं. नंदिनी ने बताया की वह लॉकडाउन में 12 से 14 घंटे पढ़ाई करती थीं. इसी का परिणाम हुआ कि उन्हें बिहार में दूसरा स्थान मिला.
नंदिनी को मैट्रिक परीक्षा (10वीं) में 450 अंक प्राप्त हुए थे. वह तीन बहन में सबसे छोटी हैं और कोई भाई नहीं है. उनके माता पिता का कहना है कि आगे जहां तक संभव होगा बेटी को पढ़ाएंगे. पिता ने कहा कि बेटी का मान ही उनका अभिमान है. नंदिनी का सपना आईएएस बनने का है जिसे वे पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे.