scorecardresearch
 

बिहार बोर्ड 12वीं की टॉपर सुगंधा बोली- 'मां के सपोर्ट से किया टॉप'

आज तक से बातचीत में टॉपर सुगंधा कुमारी के आंसू छलक पड़े. उन्‍होंने अपनी सफलता का क्रेडिट अपनी मां को दिया है. जानें-सुगंधा के बारे में...

Advertisement
X
टॉपर सुगंधा अपने परिवार के साथ (photo: aajtak.in)
टॉपर सुगंधा अपने परिवार के साथ (photo: aajtak.in)

बिहार बोर्ड की बारहवीं के नतीजों में कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप करने वाली औरंगाबाद की सुगंधा को जैसे ही रिजल्‍ट पता चला, उनकी खुशी का कोई ठ‍िकाना नहीं रहा. उन्‍होंने आजतक से बातचीत में अपनी जर्नी और सफलता का राज बांटा. घर से काफी दूर कोचिंग में क्लासेज करने जाने वाली सुगंधा टॉपर बनने के बाद मां के सपोर्ट को याद करते हुए रो पड़ी. सुगंधा ने कहा कि‍ उन्‍हें इस जर्नी में मां ने पूरा सपोर्ट किया. 

Advertisement

अपनी तैयारी के लिए तय टाइमटेबल बनाकर पढ़ने वाली सुगंधा को कॉमर्स विषय बहुत पसंद है. उन्‍होंने लॉकडाउन के दौरान घर में रहकर पढ़ाई की. बिहार इंटरमीडियट के वाणिज्य संकाय में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान लाकर सुगंधा ने औरंगाबाद जिले का नाम रोशन कर द‍िया है. जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ओबरा बाजार की सुगंधा कुमारी ने प्रदेश के साथ औरंगाबाद जिले के नाम को रोशन किया. ओबरा में सुगंधा के घर में खुशी का माहौल था. उसके परिवार में माता, पिता, दादा, दादी और उसके भाई को अपनी सुगंधा पर गर्व महसूस हो रहा है. हालांकि सुगंधा पटना में हैं.

माता पिता और दादा दादी ने बताया कि सुगंधा पढ़ने में काफी मेहनत करती थी. वो रात में दो बजे तक पढाई करती थी और उसका सपना CA बनने का है जो अब जरूर पूरा होगा. औरंगाबाद ओबरा के छोटे से गांव की रहने वाली सुगंधा आज बिहार में अपनी मेधा का डंका बजा रही है. उसने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर कॉमर्स की परीक्षा में 500 में 471 अंक प्राप्त कर बिहार में प्रथम स्थान प्राप्‍त किया है. सुगंधा सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज की छात्रा है. शहर के एस सिन्हा कॉलेज की छात्रा सुगंधा के पिता सुनील प्रसाद ओबरा में बिल्डिंग मैटेरियल का व्यवसाय करते हैं और अपनी बेटी की इस सफलता से सिर्फ वे ही नहीं बल्कि पूरा परिवार खुश है.

Advertisement
टॉपर सुगंधा, मां के साथ
टॉपर सुगंधा, मां के साथ

बता दें क‍ि आज बिहार बोर्ड बारहवीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस साल 13.40 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. बिहार बोर्ड के बारहवीं में तीनों संकायों में लड़कियों ने टॉप किया है. कुल र‍िजल्‍ट की बात करें तो कुल 78.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इसमें कला वर्ग से 77.97 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए और वाणिज्य में 91.48 प्रतिशत पास हुए. वहीं विज्ञान में 76.28 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार कुल 1045950 स्टूडेंट पास हुए.

इस वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए लगभग 13.5 लाख छात्र आज अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. रिजल्‍ट की घोषणा राज्‍य शिक्षा मंत्री ने की. जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव हो गया. छात्र इन वेबसाइट पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. bihar board 2021 रिजल्‍ट में साइंस टॉपर सोनाली कुमारी (नालंदा), मधु भारती कंबाइंड व आर्ट टॉपर और कॉमर्स टॉपर Commerce topper सुगंधा कुमारी (औरंगाबाद) रहीं.

ये हैं टॉप थ्री टॉपर लड़क‍ियां

Arts topper
मधु भारती खगड़िया और कैलाश कुमार सिमुलतला आवासीय विद्यालय (कंबाइंड टॉपर) 93.6 परसेंट (463/500)

Science topper
सोनाली कुमारी (नालंदा)
471/500

Commerce topper
सुगंधा कुमारी (औरंगाबाद)
471/500


बता दें क‍ि बिहार बोर्ड के बारहवीं में न स‍िर्फ तीनों संकायों में लड़कियों ने टॉप किया है, बल्‍क‍ि टॉप 10 में भी लड़कियों की संख्या ज्यादा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement