Bihar Board 10th, 12th Result 2024 Updates: बिहार बोर्ड 12वीं में ओवरऑल 87.21% छात्र पास हुए हैं. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस साल का पास प्रतिशत पिछले पांच साल से बेहतर रहा है. उन्होंने कहा कि तीनों स्ट्रीम में लड़कियों का पास प्रतिशत भी काफी अच्छा रहा है. तीनों स्ट्रीम में छात्राओं ने छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है.
बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 घोषित: ये हैं टॉपर्स
बता दें छात्रों की सहूलियत के लिए पिछले साल की तरह इस बार भी aajtak.in पर बिहार बोर्ड रिजल्ट होस्ट किया गया. जहां छात्र अपने रोल नंबर या रोल कोड के जरिये आसानी से अपना रिजल्ट (Bihar Board Result) चेक कर सकते हैं.
Bihar Board 12th Result 2024 Direct Link
How to Check BSEB 12th Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, 'बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपकी 12वीं क्लास की मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
प्रिया कुमारी - 478 अंक - 95.6%
सौरभ कुमार - 470 अंक - 94%
गुलशन कुमार - 469 अंक - 93.8%
कुणाल कुमार - 469 अंक - 93.8%
सुजाता कुमारी - 468 अंक - 93.6%
साक्षी कुमारी - 468 अंक - 93.6%
दिपाली कुमारी - 468 अंक - 93.6%
धर्मवीर कुमार - 467 अंक - 93.4%
स्टेप 1: बीएसईबी की biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर’Check Bihar Board Intermediate Result 2024′ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रोल नंबर या रोल कोड और पासवर्ड दर्ज करके captcha वेरिफिकेशन पूरा करना होगा.
स्टेप 4: अब ‘View’ बटन पर क्लिक करने के बाद 'Bihar Board Intermediate Result 2024' स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: अपना BSEB 12th result चेक करके उसका प्रिंटआउट ले सकेंगे.
aajtak.in पर बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव हो चुका है. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
अभी रिजल्ट चेक करने के लिए इस लिंक Direct Link पर क्लिक करें-
बिहार बोर्ड 12वीं के स्ट्रीम वाइज टॉपर्स इस प्रकार हैं-
साइंस टॉपर मृत्युंजय कुमार 96.2 प्रतिशत
आर्ट्स टॉपर तुषार कुमार 96.4 प्रतिशत
कॉमर्स टॉपर प्रिया कुमारी 95.6 प्रतिशत
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2024 थोड़ी देर में जारी होने वाला है. यहां देखें पिछले साल कैसा रहा था पास प्रतिशत
कुल छात्रों की संख्या: 13,04,586
पास हुए छात्रों की संख्या: 10,91,948
ओवरऑल पास प्रतिशत: 83.7%
ये भी पढ़ें: Bihar Board Inter Result 2024: aajtak.in पर भी चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट, देखें डायरेक्ट लिंक
बिहार बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है. पटना में बीएसईबी अध्यक्ष और नए शिक्षा मंत्री इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे करने वाला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी शुरू हो चुकी है. मंच सज चुका है, माइक लग चुका है और थोड़ी ही देर में अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Board 12th Result: aajtak.in पर चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, जान लीजिए प्रोसेस
बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 2024 थोड़ी देर में जारी होने वाला है. यहां देखें पिछले साल कैसा रहा था पास प्रतिशत
आर्ट्स स्ट्रीम पास प्रतिशत: 82.74%
साइंस स्ट्रीम पास प्रतिशत: 83.93%
कॉमर्स स्ट्रीम पास प्रतिशत: 93.95%
सबसे अधिक संख्या में छात्र - 6,68,526 - आर्ट्स स्ट्रीम में उपस्थित हुए, उसके बाद साइंस (5,86,532) और कॉमर्स (49,155) थे.
ये भी पढ़ें: Bihar Board Result 2024: 12वीं के बाद कैसे चुनें सही कोर्स?
13 लाख से ज्यादा छात्र बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस साल जारी आंकड़ों के मुताबिक इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 13,04,352 छात्रों ने हिस्सा लिया था. इनमें 6,26,431 लड़कियां और 6,77,921 लड़के थे. ये परीक्षाएं राज्य भर में फैले 1,523 परीक्षा केंद्रों पर हुईं.
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 आज जारी होने वाला है. 2023 की बात करें तो बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में पिछले साल सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने टॉप किया था. दोनों ने 475 नंबर स्कोर किए थे. दूसरे स्थान पर भूमि कुमारी, तनुजा सिंह और कोमल कुमारी रही थीं, जिन्होंने 474 नंबर स्कोर किए थे. वहीं नंबर 3 पर 472 नंबर के साथ पायल कुमारी और सृष्टि अक्षय रही थीं.
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, अपनी प्रोविजनल मार्कशीट पर नीचे बताई गई डिटेल्स जरूर चेक करें
छात्र का नाम
रोल नंबर
पिता का नाम
मां का नाम
स्कूल का नाम
विषयवार अंक
कुल अंक
ग्रेड
स्टेट्स (पास/फेल)
फिलहाल, बिहार बोर्ड ने कक्षा 10 (मैट्रिक) के नतीजों की तारीख और समय जारी नहीं किया है. एक बार जारी होने के बाद, मैट्रिक परिणाम की तारीख और समय aajta.in/education पर अपडेट कर दिया जाएगा। इस बीच, इंटर (कक्षा 12) का रिजल्ट आज (23 मार्च) दोपहर 1:30 बजे घोषित किया जाएगा. परीक्षा परिणाम जारी होते ही छात्र अपना रिजल्ट secondary.biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in और aajtak.in पर चेक कर सकेंगे.
हां, छात्रों को अपनी आंसरशीट्स और ओएमआर शीट की फोटोकॉपी का अनुरोध करने का अवसर दिया जाएगा. बीएसईबी इंटरमीडिएट कक्षा 12 के परिणाम जारी होने के बाद, जो लोग परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करेंगे उनके पास बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका होगा. बीएसईबी 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद कंपार्टमेंटल परीक्षा शेड्यूल की जानकारी दी जाएगी.
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट होने का दावा करने वाली फर्जी वेबसाइट्स की लिस्ट यहां देखें. छात्रों को सलाह दी जाती है कि बोर्ड रिजल्ट को लेकर इन वेबसाइट्स पर क्लिक न करें.
-- onlinebseb.in
-- bsebresult.in/onlinebseb-in
--bsebinteredu.in
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है. इससे कम मार्क्स होने की स्थिति में स्टूडेंट को फेल घोषित कर दिया जाएगा.हालांकि लैंग्वेज और मैथ जैसे कुछ विषयों में ये क्राइटेरिया 30 अंक का है.
बिहार बोर्ड परीक्षा के किन्हीं 1-2 विषयों में फेल होने पर रिवैल्यूएशन करा सकते हैं.बता दें कि स्टूडेंट्स 2 विषयों में फेल होने पर पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) के लिए आवेदन कर सकते हैं. पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन पत्र बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा. बता दें कि दो से ज्यादा विषयों में फेल होने वालों को फेल ही माना जाएगा.
उम्मीद है कि बोर्ड, 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और बीएसईबी ट्विटर हैंडल पर नजर बनाए रखें.
बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षाएं 01 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी. इस बार 13 लाख 04 हजार 352 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. परीक्षा में उपस्थित हुए विद्यार्थियों को अब बेसब्री से अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है. बीएसईबी, इसी महीने में बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है.
दूसरे बोर्ड के नियमों के मुताबिक किसी भी विषय में पास होने के लिए छात्रों को 100 में से न्यूनतम 33 फीसदी अंक यानी कि 33 अंक हासिल करने होते हैं. वहीं, बिहार बोर्ड में कुछ विषयों के लिए पासिंग मार्क्स 33 नहीं बल्कि 30 नंबर है.
ये भी पढ़ें: BSEB Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं में इन विषयों के पासिंग मार्क्स 33 नहीं 30 नंबर?
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा इस साल 1 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित की गई थी. इंटरमीडिएट परीक्षा में 13,04,352 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 6,26,431 लड़कियां और 6,77,921 लड़के थे. परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. बोर्ड शनिवार को रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि अब कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड होली के बाद ही 10वीं-12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर सकता है.
बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र नीचे बताई गई वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे-
Aajtak.in
results.biharboardonline.com
secondary.biharboardonline.com
biharboardonline.com
biharboardonline.bihar.gov.in
इस साल बिहार बोर्ड 12वीं क्लास का पास प्रतिशत पिछले साल के मुकाबले बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. दरअसल पिछले 6 साल के पास प्रतिशत ट्रेंड देखा जाए तो इंटर का रिजल्ट काफी बेहतर हुआ है. पिछले छ साल में इंटर रिजल्ट के पास प्रतिशत में करीब 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो इस साल भी जारी रह सकती है.
बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com है. इसके अलावा ताजा अपडेट्स के छात्र और अभिभावक सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) 'Bihar School Examination Board @officialbseb' पर भी विजिट कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षाएं 01 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी. इस बार 13 लाख 04 हजार 352 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. परीक्षा में उपस्थित हुए विद्यार्थियों को अब बेसब्री से अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीएसईबी ने 12वीं क्लास के टॉपर्स के इंटरव्यू पूरे कर लिए हैं. पूरी प्रक्रिया के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा.