scorecardresearch
 

BSEB 12th Result 2025: इस बार कैसा रहा बिहार इंटर रिजल्ट? पिछले साल के मुकाबले कितने लोग हुए पास

Bihar Board Inter Result 2025: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस बार 11 लाख 7 हजार 330  छात्र-छात्राएं छात्र- छात्राएं परीक्षा में पास हुए हैं. चलिए जानते पिछले साल के मुकाबले इस बार कैसा प्रदर्शन रहा?

Advertisement
X
Bihar Inter Result Announced:  बिहार 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित
Bihar Inter Result Announced: बिहार 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित

Bihar Board 12th result 2025: बिहार बोर्ड ने 12वीं 2025 का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार 12 लाख 80 हजार 2 सौ 11 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिए थे, जिसमें 11 लाख 7 हजार 330  छात्र-छात्राएं परीक्षा में पास हुए हैं. इस साल परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 13 लाख विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 1 से 15 फरवरी तक आयोजित हुई थी. इस साल भी बोर्ड ने रिकॉर्ड समय में परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया.

Advertisement

इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में 86.56 फीसदी छात्र छात्राएं सफल हुए हैं. अगर पिछले रिजल्ट की बात करें तो साल 2024 में 87.21 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. इस बार के प्रदर्शन की तुलना अगर पिछले साल के परिणाम से करें तो, इस बार गिरावट आई है.  पिछले साल 2024 में  12वीं में 11 लाख 26 हजार स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं इस बार 2025 में 11 लाख 7 हजार 330  छात्र-छात्राएं परीक्षा में पास हुए हैं.

इस बार इंटर परीक्षा 2025 में  82.7% आर्ट्स में, 94.77% कॉमर्स में और 89.66%  साइंस में रिजल्ट रहा. वहीं  पिछले साल 2024 में 12वीं बोर्ड रिजल्ट में साइंस का रिजल्ट 87.7% फीसदी रहा था, कॉमर्स का रिजल्ट  94.88% और कला का 86.15% था.

कॉमर्स का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले कम रहा 
इस साल 2025 में कॉमर्स का रिजल्ट  94.77% रहा. वहीं  2024 में कॉमर्स का रिजल्ट 94.88% था. पिछले साल कॉमर्स में स्ट्रीम में एक लाख 33 हजार 320 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 12 हजार 909 छात्रा पास हुई थी. कॉमर्स में लड़कियों का पास प्रतिशत 96. 91 रहा था. वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कों की बात करें तो करीबन 26,338 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 24 हजार 720 छात्र पास हुए. कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कों का पास प्रतिशत 93.86 रहा है.

Advertisement

साइंस का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले सुधरा
बिहार बोर्ड के 12वीं के साइंस स्ट्रीम में 2025 में .89.66% रिजल्ट रहा. वहीं 2024 में साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 87.7% फीसदी रहा था. पिछले साल 2 लाख 22 हजार 265 लड़कियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से एक लाख 99 हजार 385 लड़कियां पास हुई थीं. साइंस स्ट्रीम में छात्राओं का पास प्रतिशत 89.71 प्रतिशत रहा था. वहीं, साइंस में तीन लाख 94 हजार 69 लड़कों ने परीक्षा दी थी, इसमें से तान लाख 42 हजार 624 लड़के पास हुए थे. साइंस स्ट्रीम में लड़कों पास प्रतिशत लड़कियों से कम यानी कि 86.93 रहा था.

यह भी पढ़ें: Bihar Board 12th Result: Official Update! बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट आज, सबसे पहले कहां दिखेगा?

आर्ट्स स्ट्रीम में का रिजल्ट 2024 के मुकाबले कैसा रहा
इस साल आर्ट्स स्ट्रीम में 82.7% रिजल्ट रहा. वहीं 2024 में कला में 86.15% रिजल्ट रहा था.  आर्ट्स स्ट्रीम में तीन लाख 86 हजार 572 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, इसमें से तीन लाख 40 हजार 45 लड़कियां पास हुई थी. वहीं, आर्ट्स स्ट्रीम में 2 लाख 47 हजार 908 लड़कों ने परीक्षा दी थी, जिसमें दो लाख छह हजार 176 छात्र पास हुए. आर्ट्स स्ट्रीम में 88.07 छात्राएं और 83.17 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.

Advertisement

 इस साल ये रहे टॉपर
इस साल आर्ट्स में अंकिता कुमारी, साइंस में प्रिया जयसवाल और कॉमर्स में रोशनी कुमारी टॉपर बने हैं. वहीं पिछले साल साइंस स्ट्रीम में सीवान के मृत्युंजय कुमार, आर्ट्स में पटना के तुषार कुमार और कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने टॉप किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement