Bihar Board BSEB 12th Exam Results 2023 Live बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट (Bihar Board Inter Result 2023 ) एक साथ आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए गए हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड हर साल सबसे पहले बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करता है और सबसे पहले रिजल्ट जारी करता है.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज, 21 मार्च 2023 को बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. दोपहर 2 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के परिणाण जारी किए गए. बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक आजतक एजुकेशन पर लाइव है. जहां स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से परिणाम चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस साल, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 01 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थीं.
Bihar Board Results Declared: कक्षा 12वीं के नतीजे जारी हो गए हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 12वीं बोर्ड परीक्षा में 83.7 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.
How To Check Bihar Board Result: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 12वीं के नतीजे जारी हो गए हैं. परीक्षा में शामिल छात्रों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से लॉगिन करना होगा. रोल नंबर और रोल कोड की जानकारी उम्मीदवारों के एग्जमा एडमिट कार्ड पर दर्ज है.
रिजल्ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
Bihar Board Results, Direct Link: रिजल्ट दोपहर 02 बजे जारी होंगे. लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. थोड़ी ही देर में शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर नतीजे जारी करेंगे.
रिजल्ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023' लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका बीएसईबी कक्षा 12 वीं का परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.
Board Result 2023: बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बिहार 12वीं के रिजल्ट, टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत आदि की घोषणा करेगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
बिहार बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट आज दोपहर 02 बजे घोषित किया जाएगा. बोर्ड ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि की है.बोर्ड अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से जरूरी जानकारी दी है.
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 13 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 6,36,432 छात्राएं थीं और 6,81,795 छात्र थे. स्टूडेंट्स को अब अपने एग्जाम रिजल्ट का इंतजार है, जो कुछ ही देर में खत्म होने वाला है.
स्टेप 1: सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in पर जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर 'Bihar Board 12th Result 2023' लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा, उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकेंगे.
छात्रों को biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक करना होगा. रिजल्ट जारी होते ही इसे डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव हो जाएगा.
स्टेप 1: बताए गए लिंक aajtak.in/education पर जाएं.
स्टेप 2: अब बिहार बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: कक्षा 12वीं का रिजल्ट लिंक खोलें, एक नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप 4: अपना एग्जाम रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट फौरन स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर सकेंगे.
Where To Check Bihar Board Result: जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं, वो बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ aajtak.in पर भी नतीजे चेक कर सकेंगे. aajtak.in/education पर जाकर छात्र अपने नतीजे देख पाएंगे.
Bihar Board Result Class 12th: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार आज दोपहर खत्म होने जा रहा है.रिजल्ट आज यानी 21 मार्च को दोपहर 2 बजे जारी किए जाएंगे. लगभग 13 लाख स्टूडेंट्स को अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है जो आज जल्द खत्म होने वाला है.