scorecardresearch
 

पांच घंटे पढ़ाई करके पाई बिहार बोर्ड 10वीं में 5वीं रैंक, जानिए- टॉपर सेजल की सक्सेस स्टोरी

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में औरंगाबाद जिले की सेजल कुमारी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है. बेटी की सफलता पर आज माता-पिता काफी खुश हैं. सेजल ने आजतक से बातचीत में बताया कि वह कितने घंटे पढ़ाई किया करती थीं.

Advertisement
X
Bihar Board 10th Class fifth Topper Sejal Kumari
Bihar Board 10th Class fifth Topper Sejal Kumari

इरादे अगर बुलंद हों तो कामयाबी जरूर मिलती है ,इसे एक बार फिर से सच साबित कर दिया है औरंगाबाद के बारुण बाजार की सेजल कुमारी ने, जिन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. उनकी इस सफलता से न सिर्फ उनके माता-पिता बल्कि पूरा जिला एक बार फिर से गौरवान्वित हुआ है. सेजल के पिता सुरेंद्र चौधरी टोला सेवक हैं जबकि माता प्रमिला देवी एक गृहणी हैं.

Advertisement

माता-पिता ने अपनी बेटी की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हमेशा बेटी को पढ़ने-लिखने और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है. सेजन ने आज अपने पेरेट्ंस का सपना पूरा किया है और उनकी मेहनत का मान रखा है. सेजल बारुण उच्च विद्यालय की स्टूडेंट हैं. कमाल की बात यह कि सेजन हमेशा से अपने विद्यालय में अव्वल रही हैं. इस बार मैट्रिक में भी पूरे बिहार में उसने पांचवां रैंक लाकर लोगों को गौरवान्वित किया है.

4-5 घंटे पढ़ाई करती थीं सेजल

सेजल ने आजतक से बातचीत में कहा कि आज वह काफी ज्यादा खुश हैं. इस सफलता के लिए उन्होंने चार से पांच घंटे पढ़ाई की है. सेजल ने सफलता हासिल करने का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. सेजल बिहार के औरंगाबाद में बरून के हाई स्कूल से पढ़ी हैं. उनके मैट्रिक परीक्षा में 483 अंक आए हैं. बता दें कि सेजल बिहार बोर्ड 2024 परीक्षा में टॉप 10 में 51 स्टूडेंट्स में शामिल हैं. 

Advertisement

पिछले छह सालों में 2024 का रिजल्ट सबसे बेहतर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने आज दोपहर 01:40 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल का पास प्रतिशत पिछले छह वर्षों से बेहतर रहा है. इस साल 82.91 प्रतिशत छात्रों ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास की है. छात्रों के मुकाबले छात्राओं का पास प्रतिशत बेहतर रहा है. 

टॉपर्स को मेलेगी जईई की फ्री कोचिंग और लैपटॉप

टॉप 20 छात्रों को जेईई नीट की तैयारियों की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी, इसके अलावा टॉप 10 में शामिल हुए हैं, वो आवासीय और गैर आवासीय दोनों में आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा 11वीं से 20 रैंक के टॉपर के लिए जेइइ नीट के प्रश‍िक्षण के लिए मुफ्त आवेदन कर सकते हैं. यही नहीं बिहार के टॉप 10 छात्रों को एक लाख रुपये और एक लैपटॉप दिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement