बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो चुका है. आरा के छात्र अभिषेक कुमार को राज्य में प्रथम स्थान मिला है. उसे कुल 459 अंक मिले हैं. बेतिया के अखिलेश कुमार 457 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. 454 अंक पाने वाले पटना के शिवम और भोजपुर की नव्या को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 13 लाख 67 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे. इस बार 13 लाख 67 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. इसके लिए 1902 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
रिजल्ट बिहार बोर्ड की इस वेबसाइट
http://biharboard.net/ पर देखा जा सकते हैं.