Bihar School Education
Board (BSEB) आज 12वीं के रिजल्ट
घोषित करने वाला है. रिजल्ट सुबह 11 बजे जारी
किया जाएगा. परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड की
ऑफिशियल वेबसाइट
www.biharboard.ac.in पर
रिजल्ट देख सकते हैं.
www.biharboard.ac.in पर जारी हो सकता है रिजल्ट, तैयार रखें रोल नंबर
ऐसे देखें रिजल्ट
-बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट
www.biharboard.ac.in पर लॉग
इन करें.
-BSEB class 12 result
लिंक पर क्लिक करें.
-यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करें.
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर सामने होगा.
-रिजल्ट डाउनलोड कर उसकी एक कॉपी
सेव करें और प्रिंट लें.
- इस प्रिंट की गई कॉपी को आप रेफरेंस
के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
बता दें कि बिहार बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा इस साल फरवरी में आयोजित की थी. इस परीक्षा में 13.5 लाख छात्र बैठे थे.
HT रिपोर्ट के अनुसार बीएसईबी के 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को सरकार की ओर से 1 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिया जाएगा और साथ ही उन्हें लैपटॉप और किंडर ई-रीडर गिफ्ट किया जाएगा.
दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को क्रमश: 75,000 रुपये और 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
वहीं चौथे और 5वां स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 10 हजार रुपये और एक लैपटॉप दिया जाएगा.
बता दें कि शिक्षकों के 'शिक्षा सत्याग्रह' आंदोलन के कारण परीक्षा के नतीजे जारी करने में देर हुई. बिहार बोर्ड आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों रिजल्ट एक साथ जारी करेगा.