कौन कहता है कि उड़ान भरने के लिए पंख भर काफी हैं, अगर हौसला और जज्बा हो तो हरहाल में मंजिलें आपके कदम चूमती हैं. बिहार शरीफ की छात्रा सोनाली ने भी कुछ इसी तरह मुफलिसी में रहते हुए कम संसाधनों के बीच पढ़ाई करके अपने परिवार-जिले और प्रदेश का नाम रौशन किया है.
सोनाली ने आज आए बिहार बोर्ड के रिजल्ट में वो इंटरमीडिएट साइंस में 471 नंबर लाकर स्टेट टॉपर बनी है. इनकी गरीबी का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनके पिता चुन्नीलाल ठेले पर शहर में घूम-घूम कर खाने-पीने की चीजें बेचते हैं. बावजूद इसके अपनी दोनों बच्चियों को उन्होंने उच्च शिक्षा देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है.
यही कारण है उनकी छोटी बेटी स्टेट टॉपर बनी है. वो आने वाले समय में यूपीएससी टॉप करना चाहती है. फिलहाल इनका पूरा परिवार बिहार शरीफ के चमन गली में स्वर्गीय गंगा हलवाई के मकान में किराए पर रहता है. इसके पहले भी सोनाली ने मैट्रिक की परीक्षा में 454 अंक प्राप्त किए थे.
बता दें कि इस साल 13.40 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इसमें से 78.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इसमें कला वर्ग से 77.97 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए और वाणिज्य में 91.48 प्रतिशत पास हुए. वहीं विज्ञान में 76.28 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार कुल 1045950 स्टूडेंट पास हुए.
12वीं में मधु कुमारी खगड़िया और कैलाश कुमार सिमुलतला आवासीय विद्यालय (कंबाइंड टॉपर) 93.6 परसेंट के साथ टॉपर हैं. इन दोनों को 500 में से 468 अंक प्राप्त हुए हैं. bihar board 2021 रिजल्ट में साइंस टॉपर सोनाली कुमारी (नालंदा), मधु भारती कंबाइंड टॉपर और कॉमर्स टॉपर Commerce topper सुगंधा कुमारी (औरंगाबाद) रहीं.