Bihar ITI Result, Rank Card 2021: बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, Bihar ITI Result 2021 आज 23 सितंबर को घोषित कर दिया गया है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड, BCECEB ने ITICAT रैंक कार्ड भी जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. परीक्षा 05 सितंबर को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन आयोजित की गई थी.
Bihar ITI Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे 'डाउनलोड सेक्शन' पर जाएं.
स्टेप 3: अब नये विंडो पर अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन करें.
स्टेप 4: अब 'शो रैंक कार्ड' पर क्लिक करें और इसे पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड करें.
स्टेप 5: अपने रैंक कार्ड का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें.
परीक्षा 05 सितंबर को दो शिफ्ट में सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:45 बजे तक आयोजित की गई थी. बोर्ड जल्द ही काउंसलिंग की डेट्स की घोषणा करेगा. बिहार के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण कॉलेजों में ITI कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए परीक्षा वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है. उम्मीदवार काउंसलिंग में शामिल होने के लिए अपना रैंक कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें