scorecardresearch
 

बिहार बोर्ड: इस बार देर से आ सकता है 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

बिहार बोर्ड के छात्रों को बोर्ड की 10वीं और 12वीं एग्जाम के रिजल्ट का इंतज़ार करना पड़ सकता है. दरअसल टीचर्स की हड़ताल के कारण इस बार कॉपी चेकिंग में देरी हो रही है. यही वजह है कि इस बार 10वीं और 12वीं एग्जाम के रिजल्ट लेट होने की आशंका है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

बिहार बोर्ड के छात्रों को बोर्ड की 10वीं और 12वीं एग्जाम के रिजल्ट का इंतज़ार करना पड़ सकता है. दरअसल टीचर्स की हड़ताल के कारण इस बार कॉपी चेकिंग में देरी हो रही है. यही वजह है कि इस बार 10वीं और 12वीं एग्जाम के रिजल्ट लेट होने की आशंका है.

Advertisement

आपको बता दें कि अभी तक रिजल्ट चेकिंग का काम पूरा नहीं किया जा सका है. बिहार में चार लाख नियोजित टीचर्स की हड़ताल के समर्थन में राज्य के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के लगभग एक लाख स्थायी शिक्षक भी हड़ताल पर चले गए हैं. बिहार के लगभग सभी सरकारी स्कूल बंद हैं.

बिहार बोर्ड के अनुसार इस साल राज्य के 1,217 परीक्षा केंद्रों पर करीब 14.26 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 2014 में यह संख्या 13,38,919 थी, जबकि परीक्षाओं के लिए 1,158 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

Advertisement
Advertisement