आउट ऑफ सिलेबस क्वेश्चन पूछे जाने का आरोप लगाते हुए कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने सरकार और BSEB को रिजल्ट जारी करने के साथ ही भविष्य में सिलेबस तैयार करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब रिजल्ट जारी किए गए हैं.
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन करें.
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2019.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
स्टेप 4: सब्मिट करें और रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
प्रेस कांफ्रेंस में घोषणा के बाद अब रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार होमपेज पर दिख रहे लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट चेक करें.
बोर्ड के अधिकारी लाइव प्रेस कांफ्रेंस में शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर रहे हैं.
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने प्रेस कांफ्रेंस शुरू कर दी है. रिजल्ट प्रेस कांफ्रेंस में घोषित कर दिए गए हैं और जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करने के लिए उपलब्ध होंगे.
Bihar STET 2019 परीक्षा का आयोजन 09 सितंबर से 21 सितंबर तक किया गया था. परीक्षा की आंसर की 02 अक्टूबर 2020 को रिलीज़ की गई थी. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2019.in पर चेक कर सकेंगे.
राज्य में 37,335 टीचिंग स्टाफ पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए यह एक एलिजिबिलिटी टेस्ट है. परीक्षा के रिजल्ट आज जारी होने वाले हैं जिसे चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द लाइव होगा.
जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
बोर्ड ने आज सुबह ही रिजल्ट जारी होने के समय की जानकारी साझा की थी.
◆ श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग द्वारा आज अपराह्न 4:00 बजे STET, 2019 के परीक्षाफल को जारी किया जाएगा।
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 12, 2021
◆ इस अवसर पर श्री संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उपस्थित रहेंगे।
परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक bsebstet2019.in के होमपेज पर लाइव होगा.
बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के रिजल्ट शाम 4 बजे जारी होने हैं. परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.