scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar STET Result Released: 12 सब्‍जेक्‍ट्स के रिजल्‍ट जारी, इतने कैंडिडेट्स हुए हैं क्‍वालिफाई

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 13 मार्च 2021, 9:47 AM IST

Bihar STET Result Released: बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2019.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. जरूरी अपडेट्स देखने के लिए उम्‍मीदवार इस पेज पर बने रहें.

Bihar STET 2019 Result Declared Live Updates: Bihar STET 2019 Result Declared Live Updates:
5:49 PM (3 वर्ष पहले)

Bihar STET Result Live: हाईकोर्ट ने साफ किया रास्‍ता

Posted by :- Raviraj Verma

आउट ऑफ सिलेबस क्वेश्चन पूछे जाने का आरोप लगाते हुए कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने सरकार और BSEB को रिजल्ट जारी करने के साथ ही भविष्य में सिलेबस तैयार करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब रिजल्‍ट जारी किए गए हैं.

5:23 PM (3 वर्ष पहले)

Bihar STET Result Live: आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है लिंक

Posted by :- Raviraj Verma

अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने क्रेडेंशियल्‍स की मदद से लॉगिन करें.

5:03 PM (3 वर्ष पहले)

Bihar STET Result Live: ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2019.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब लॉगिन पेज पर अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
स्‍टेप 4: सब्मिट करें और रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.

4:46 PM (3 वर्ष पहले)

Bihar STET Result Live: आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट जारी

Posted by :- Raviraj Verma

प्रेस कांफ्रेंस में घोषणा के बाद अब रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी कर दिया गया है. उम्‍मीदवार होमपेज पर दिख रहे लिंक पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक करें.

Advertisement
4:36 PM (3 वर्ष पहले)

Bihar STET Result Live: प्रेस कांफ्रेंस में रिजल्‍ट की घोषणा

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड के अधिकारी लाइव प्रेस कांफ्रेंस में शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्‍ट की घोषणा कर रहे हैं.

4:31 PM (3 वर्ष पहले)

Bihar STET Result Live: बोर्ड की प्रेस कांफ्रेंस शुरू

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार स्‍कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने प्रेस कांफ्रेंस शुरू कर दी है. रिजल्‍ट प्रेस कांफ्रेंस में घोषित कर दिए गए हैं और जल्‍द ही आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करने के लिए उपलब्‍ध होंगे.

4:17 PM (3 वर्ष पहले)

Sarkari Result 2021 Live: सितंबर 2020 में हुई थी परीक्षा 

Posted by :- Raviraj Verma

Bihar STET 2019 परीक्षा का आयोजन 09 सितंबर से 21 सितंबर तक किया गया था. परीक्षा की आंसर की 02 अक्‍टूबर 2020 को रिलीज़ की गई थी. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2019.in पर चेक कर सकेंगे.

4:11 PM (3 वर्ष पहले)

Sarkari Result 2021 Live: 37 हजार से ज्‍यादा कैंडिडेट्स का रिजल्‍ट होगा जारी

Posted by :- Raviraj Verma

राज्‍य में 37,335 टीचिंग स्‍टाफ पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए यह एक एलिजिबिलिटी टेस्‍ट है. परीक्षा के रिजल्‍ट आज जारी होने वाले हैं जिसे चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर जल्‍द लाइव होगा.

4:01 PM (3 वर्ष पहले)

Bihar STET 2019 Result Live: आधिकारिक वेबसाइट पर रखें नज़र

Posted by :- Raviraj Verma

जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement
3:58 PM (3 वर्ष पहले)

Bihar STET 2019 Result Live: बोर्ड ने सुबह दी थी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड ने आज सुबह ही रिजल्‍ट जारी होने के समय की जानकारी साझा की थी. 

 

3:52 PM (3 वर्ष पहले)

Bihar STET 2019 Result Live: कहां मिलेगा डायरेक्‍ट लिंक

Posted by :- Raviraj Verma

परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक bsebstet2019.in के होमपेज पर लाइव होगा.

3:50 PM (3 वर्ष पहले)

Bihar STET 2019 Result Live: 04 बजे रिलीज़ होंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के रिजल्‍ट शाम 4 बजे जारी होने हैं. परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement
Advertisement