BPSC 32nd Bihar Judicial Services Prelims answer key 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा की प्रारंभिक उत्तर कुंजी (preliminary answer key) जारी कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर प्रीलिम्स आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
बीपीएससी ने 4 जून को 32वीं बिहार ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम आयोजित किया था. क्वेश्चन पेपर सीरीज ए, बी, सी और डी के लिए सामान्य अध्ययन और कानून विषयों के लिए आंसर-की जारी की गई है. उसी के संबंध में एक नोटिस वेबसाइट पर उपलब्ध है. जानकारी के मुताबिक, उम्मीदवार 22 जुलाई तक प्रीलिम्स आंसर-की पर वेलिड प्रूफ के साथ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आखिरी तारीख के बाद, उम्मीदवारों को कोई और चुनौती दर्ज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके बाद आयोग चुनौतियों की समीक्षा करेगा और फाइनल आंसर-की जारी करेगा. इसके बाद, बीपीएससी 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा.
BPSC 32nd Bihar Judicial Services Prelims answer key 2023: ऐसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bspc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Provisional Answer Key for General Studies and Law - Booklet A, B, C, and D.' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आंसर-की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 4: पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
आंसर-की डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक- कानून और जनरल स्टडीज
कैसे दर्ज करें आपत्ति?
जो उम्मीदवार इन जारी प्रीलिम्स आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं, उन्हें इसे ऑफलाइन करना होगा. वे अधिसूचना पर दिए गए प्रारूप में नाम, रोल नंबर और पते के साथ अपनी आपत्ति को परीक्षा नियंत्रक, बीपीएससी 15, नेहरू पथ, पटना – 800001 पर भेजना होगा. आयोग ने बताया कि ईमेल के माध्यम से प्राप्त आपत्तियों पर समीक्षा के लिए विचार नहीं किया जाएगा. डाक द्वारा आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई है.