BPSC 70th PT Marksheet Download Link: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 70वीं कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जाम प्रीलिम्स की मार्कशीट (BPSC 70th Marksheet) जारी कर दी है. जो उम्मीदवार बीपीएसससी भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 23 जनवरी 2025 को जारी किया गया था. अब आयोग ने परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों की मार्कशीट जारी की है. मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और जन्म तिथि की जरूरत होगी.
Steps to Download BPSC 70th Marksheet: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'Marksheet Tab' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 5: आगे के लिए मार्कशीट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-
प्रीलिम्स में 21,581 उम्मीदवार हुए थे क्वालीफाई
बीपीएससी की परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी. हालांकि बापू एग्जाम सेंटर पर गड़बड़ी के चलते करीब 12 हजार छात्रों की परीक्षा दोबारा 4 जनवरी 2025 को हुई थी. इस परीक्षा के लिए 4,83,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन कुल 3,28,990 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें से 21,581 परीक्षार्थी पास हुए.
SDM, DSP समेत कई पदों पर होगी 2000 से ज्यादा नियुक्ति
बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2,031 पदों को भरा जाएगा. इनमें 200 पद एसडीएम, 136 पद डीएसपी और अन्य राजपत्रित अधिकारी पद शामिल हैं. यह पिछले कुछ वर्षों में सबसे बड़ी भर्ती है. प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा देंगे, जो अप्रैल में आयोजित की जा सकती है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.