BPSC MVI Result 2022, BPSC District Culture Officer Result 2022 Declared: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा और डिस्ट्रिक्ट आर्ट एंड कल्चर ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम 2022 (BPSC Result 2022) जारी कर कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इन भर्ती परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे, वह अब आयोग (Bihar Public Service Commission) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.
बीपीएससी मोटर वाहन निरीक्षक लिखित (ऑब्जेक्टिव) प्रतियोगी परीक्षा 05 और 06 मार्च, 2022 को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 1459 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. इनमें से कुल 222 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. इंटरव्यू की तारीख, समय और वेन्यू की जानकारी जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी. आयोग ने शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों की लिस्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है. लिस्ट में उम्मीदवार अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
वहीं, बीपीएससी जिला कला एवं संस्कृति अधिकारी भर्ती परीक्षा 29 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी. इस भर्ती मुख्य परीक्षा (BPSC Recruitment Exam) में कुल 956 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे लेकिन 247 उम्मीदवार ही पास हुए हैं. इनमें एसटी के 51 उम्मीदवार, ईबीसी के 48, बीसी के 48 और दिव्यांग (VI) कैटेगरी के 67 उम्मीदवार शामिल हैं. आयोग ने सफल उम्मीदवारों की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है.
How to Check BPSC Result 2022 Online: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Results: Motor Vehicle Inspector Written (Objective) Competitive Examination' या 'Results: District Arts & Culture Officer (Preliminary) Competitive Examination' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट खुल जाएगी.
स्टेप 4: इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें और लिस्ट डाउनलोड करें.
स्टेप 5: उम्मीदवार, आगे के लिए लिस्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
BPSC MVI Recruitment Result 2022 Direct link
BPSC District Arts & Culture Officer Result 2022 Direct link
Whatsapp पर ऐसे पाएं डिजिलॉकर के सभी डॉक्यूमेंट्स
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के माध्यम से बीपीएससी मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर पद कुल 90 पद भरेगा जबकि डिस्ट्रिक्ट आर्ट्स एंड कल्चर ऑफिसर पद पर कुल 38 पद भरे जाएंगे. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.