scorecardresearch
 

BPSC TRE 2.O Result 2023: शिक्षक भर्ती परिणाम घोषित कर ये रिकॉर्ड बनाएगा बीपीएससी, वन जॉब-वन रिजल्ट पर दिया ये अपडेट

BPSC TRE 2.O Result 2023 Latest Update: बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि TRE 2 मे कुल 90 तरह के रिजल्ट आने वाले हैं. इतने रिजल्ट के परिणाम जारी करने मे काफी समय लगता है. जैसे-जैसे रिजल्ट तैयार होगा वेबसाइट पर अपलोड होता जाएगा. ये 90 रिजल्ट बीपीएससी की सारे मानक के अनुरूप ही बनाए जा रहे हैं.

Advertisement
X
BPSC Bihar teacher exam centre centre details to be out today | Updates here (Source:PTI)
BPSC Bihar teacher exam centre centre details to be out today | Updates here (Source:PTI)

BPSC TRE 2.O Result 2023 Latest Update: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) आज से दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित करने जा रहा है. आयोग सब्जेक्ट वाइज अलग-अलग रिजल्ट जारी करेगा. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जार अपना सब्जेक्ट वाइज रिजल्ट चेक कर सकेंगे. परीक्षा खत्म होने के पांच दिन के अंदर रिजल्ट जारी करके आयोग एक नया रिकॉर्ड बनाएगा.

Advertisement

बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट (BPSC TRE II Result 2023) जारी करने से संबंधित जरूरी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि TRE 2 मे कुल 90 तरह के रिजल्ट आने वाले हैं. इतने रिजल्ट के परिणाम जारी करने मे काफी समय लगता है. जैसे-जैसे रिजल्ट तैयार होगा वेबसाइट पर अपलोड होता जाएगा. ये 90 रिजल्ट बीपीएससी की सारे मानक के अनुरूप ही बनाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले दिन यानी शुक्रवार को हेडमास्टर और कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षक भर्ती के परिणाम घोषित किए जाएंगे.

BPSC TRE Result 2023 LIVE Updates: Check Here

रोजाना सब्जेक्ट वाइज जारी होंगे शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे
अतुल प्रसाद ने कहा कि शुक्रवार को 6वीं से 8वीं तक के गणित और विज्ञान के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. क्योंकि कई परीक्षाओं की आंसर-की अभी तक नहीं आई है, इसकी प्रक्रिया चल रही है. जैसे-जैसे आंसर-की आएगी वैसे-वैसे रिजल्ट जारी होते जाएंगे. BPSC चेयरमैन ने कहा कि आज से हर दिन किसी न किसी विषय का रिजल्ट रोजाना जारी किया जाता रहेगा.

Advertisement

वन जॉब, वन कैंडिडेट, वन रिजल्ट संभव नहीं
बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा है कि वन जॉब वन रिजल्ट देना संभव नहीं है. अन्य परीक्षाओं ने जहां सौ और हजार में वैकेंसी आती थी, वहां लाख में वैकेंसी आई है. इसलिए वन जॉब, वन रिजल्ट संभव नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि बहुत सारे लोग वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की भी मांग करते हैं, मगर हम उन्हें ये बताना चाहते हैं कि हमारे लिए ये संभव नहीं है. हमारी मजबूरी है कि हम वन कैंडिडेट वन रिजल्ट नहीं दे सकते. ऐसे रिजल्ट तैयार करने में वर्षों लग जाएंगे. हम मल्टीप्ल रिजल्ट देंगे क्योंकि अभ्यर्थियों की संख्या काफी ज्यादा है. रिजल्ट आने के बाद कैंडिडेट अपने हिसाब से अपना रिजल्ट चयन कर सकते है.

BPSC TRE-I सप्लीमेंट्री रिजल्ट
बिहार शिक्षक भर्ती फेज-I के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग कर रहे हैं लेकिन बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने साफ कह दिया है कि मेन रिजल्ट अभ्यर्थियों का अधिकार है, लेकिन सप्लीमेंट्री रिजल्ट अभ्यर्थियों का अधिकार नहीं है. आयोग फिलहाल सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं करेगा. सीट खाली रहने पर अगर शिक्षा विभाग BPSC को कहेगा कि सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी कीजिए तब जाकर BPSC सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करेगा, वरना सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement