scorecardresearch
 

BPSSC Main Result 2021: बिहार पुलिस ESI भर्ती मेन एग्‍जाम रिजल्‍ट जारी, यहां करें डाउनलोड

Bihar Police ESI Main Result 2021: मेन एग्‍जाम में कुल 1493 उम्मीदवार क्‍वालिफाई हुए हैं, जिनमें 1000 पुरुष और 493 महिलाएं हैं. मेन एग्‍जाम में क्‍वालिफाई हुए कैंडिडेट अब फिजिकल एंड्यूरेंस टेस्‍ट (PET) के लिए उपस्थित होंगे.

Advertisement
X
BPSSC Bihar Police ESI Main Result 2021:
BPSSC Bihar Police ESI Main Result 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुल 1493 उम्मीदवार क्‍वालिफाई हुए हैं
  • अगला राउंड शारीरिक परीक्षा का होगा

Bihar Police ESI Main Result 2021: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने प्रवर्तन उप-निरीक्षक (ESI) के पदों पर भर्ती के लिए मेन एग्‍जाम रिजल्‍ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर विजिट कर अपना एग्‍जाम रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से लॉगिन कर अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा. 

Advertisement

मेन एग्‍जाम में कुल 1493 उम्मीदवार क्‍वालिफाई हुए हैं, जिनमें 1000 पुरुष और 493 महिलाएं हैं. मेन एग्‍जाम में क्‍वालिफाई हुए कैंडिडेट अब फिजिकल एंड्यूरेंस टेस्‍ट (PET) के लिए उपस्थित होंगे. अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट से चेक करने के लिए उम्‍मीदवारों को सबसे पहले bpssc.bih.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक को ओपन कर इसे डाउनलोड करना होगा.

BPSSC ESI Main Exam 2021 इस वर्ष 29 अगस्त को आयोजित किया गया था. लगभग 4114 उम्मीदवारों ने दो शिफ्ट में मेन एग्‍जाम में हिस्‍सा लिया. कुल मिलाकर, 83 उम्मीदवारों का रिजल्‍ट प्रोसेस नहीं हो सका. 4019 उम्मीदवारों ने पहली शिफ्ट में हिंदी का पेपर पास किया है और दूसरी शिफ्ट में 4008 उम्मीदवारों ने सामान्य अध्ययन का पेपर पास किया है. कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर देखें.

Advertisement

एग्‍जाम रिजल्‍ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

सरकारी रिजल्‍ट के अन्‍य अपडेट्स के लिए यहां विजिट करें

 

Advertisement
Advertisement