scorecardresearch
 

BPSSC SI Main Result 2022: बिहार सब-इंस्पेक्टर व सार्जेंट मेन रिजल्ट जारी, 14856 हुए पास, ये रहा Direct link

BPSSC SI Main Result 2022 @bpssc.bih.nic.in, Sarkari Result 2022: बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (BPSSC SI PET 2022) के लिए कुल 14856 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट हुए हैं.

Advertisement
X
BPSSC SI Main Result 2022 merit list out: वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
BPSSC SI Main Result 2022 merit list out: वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • bpssc.bih.nic.in पर चेक करें बिहार SI रिजल्ट
  • जून 2022 में होगा बिहार पुलिस एसआई PET

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. कुल 14856 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा पास की है, इनमें 9797 पुरुष उम्मीदवार और 5059 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. जो उम्मीदवार 24 अप्रैल (रविवार) को आयोजित हुई मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आयोग की  आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (BPSSC Bihar Police SI Main Result 2022) चेक कर सकते हैं. आयोग ने रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट भी अपलोड कर दी है.

Advertisement

मुख्य परीक्षा में पास होने वाले सभी उम्मीदवारों को अब फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (BPSSC SI PET 2022) के लिए बुलाया जाएगा. बिहार पुलिस एसआई पीईटी 2022 का आयोजन जून में किया जाएगा. पीईटी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए कुल 14856 उम्मीदवारों में से 5407 जनरल कैटेगरी के हैं, ईडब्ल्यूएस के 1323, बीसी के 2161, ईबीसी के 2843, एससी के 2313, एसटी के 117, बीसी महिला (3 प्रतिशत) 414 और स्वतंत्रता सेनानियों के वार्ड से कुल 278 उम्मीदवार हैं.

बिहार पुलिस दरोगा मुख्य परीक्षा का परिणाम ऐसे चेक करें
स्टेप 1: सबसे पहले बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर 'BPSSC SI Main result merit list' और रोल नंबर लिस्ट खुल जाएगी.
स्टेप 4: Ctrl+f टाइप करें और अपना रोल नंबर सर्च करें.
स्टेप 5: लिस्ट डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

बिहार पुलिस एसआई मेन रिजल्ट और मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट लिंक ये रहा-

वैकेंसी डिटेल्स
बिहार पुलिस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2,213 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिनमें पुलिस एसआई पद में 1998 रिक्तियां हैं और सार्जेंट पद 198 रिक्तिया्ं शामिल हैं. बीपीएसएससी ने पिछले साल अगस्त में इन पदों का विज्ञापन जारी किया गया था और अगस्त और सितंबर 2020 में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट प्रारंभिक परीक्षा 26 दिसंबर, 2021 को आयोजित की गई थी और परिणाम 2 फरवरी को जारी हुए थे.

Advertisement
Advertisement