scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Board 12th Result 2024 Highlights: इस Link पर चेक करें रिजल्ट, 87.21% छात्र हुए पास

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 मार्च 2024, 10:44 AM IST

Bihar Board BSBE Class 12 Result 2024 Direct Link: बिहार बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. तीनों स्ट्रीम में छात्राओं ने छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा Aajtak.in पर प्रोविजनल मार्कशीट चेक कर सकते हैं.

board result, bseb, bihar board result board result, bseb, bihar board result

Bihar Board BSEB Class 12 Result 2024 Highlights: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, मुख्य भवन से इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित किया. बिहार बोर्ड 12वीं में ओवरऑल 87.21% छात्र पास हुए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद Inter Result Direct Link आजतक की वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया.

बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 घोषित: ये हैं टॉपर्स

  • साइंस टॉपर मृत्युंजय कुमार 96.2 प्रतिशत
  • आर्ट्स टॉपर तुषार कुमार 96.4 प्रतिशत
  • कॉमर्स टॉपर प्रिया कुमारी 95.6 प्रतिशत

Bihar Board 12th Result 2024 Direct Link

How to Check BSEB 12th Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर ’Link 1: Click Here For 12th Result 2024′ लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: रोल नंबर या रोल कोड और पासवर्ड दर्ज करके captcha वेरिफिकेशन पूरा करना होगा. 
स्टेप 4: अब ‘View’ बटन पर क्लिक करने के बाद 'Bihar Board Intermediate Result 2024' स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: अपना BSEB 12th result चेक करके उसका प्रिंटआउट ले सकेंगे.

BSEB 12th Result 2024 UPDATES: Check Here

4:34 PM (11 महीने पहले)

Bihar Board 12th Result LIVE: बिहार बोर्ड डिवीजन वाइज रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है. यहां देखें स्ट्रीम वाइज डिवीजन-

4:24 PM (11 महीने पहले)

Bihar Board 12th Result 2024 LIVE: तीनों स्ट्रीम्स में लड़कों से आगे लड़कियां

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 में लड़कियों ने तीनों स्ट्रीम्स में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. 

आर्ट्स स्ट्रीम

लड़कियों का पास प्रतिशत: 88.07%

लड़के: 83.17%

कॉमर्स स्ट्रीम

लड़कियां: 96.91%

लड़के: 93.86%

साइंस स्ट्रीम

लड़कियां: 89.71%

लड़के: 86.73%

3:20 PM (11 महीने पहले)

बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर्स 2024 लिस्ट

Posted by :- Aman Kumar

तुषार कुमार - 482 अंक - 96.4%
निशी सिन्हा - 473 अंक - 94.70%
तनु कुमारी - 472 अंक - 94.4%
कुमार निशांत - 469 अंक - 93.8%
अभिलाषा कुमारी - 468 अंक - 93.6%

3:15 PM (11 महीने पहले)

बिहार बोर्ड साइंस टॉपर्स 2024

Posted by :- Aman Kumar

मृत्युंजय कुमार - 481 अंक - 96.2%
सिमरन गुप्ता - 477 अंक - 95.4%
वरुण कुमार - 477 अंक - 95.4%
प्रिंस कुमार - 476 अंक - 95.2%
आकृति कुमारी - 475 अंक - 95.0%

Advertisement
2:58 PM (11 महीने पहले)

Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स टॉपर्स 2024 लिस्ट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स टॉपर्स 2024 लिस्ट

  1. प्रिया कुमारी - 478 अंक - 95.6%
  2. सौरभ कुमार - 470 अंक - 94%
  3. गुलशन कुमार - 469 अंक - 93.8%
  4. कुणाल कुमार - 469 अंक - 93.8%
  5. सुजाता कुमारी - 468 अंक - 93.6%
  6. साक्षी कुमारी - 468 अंक - 93.6%
  7. दिपाली कुमारी - 468 अंक - 93.6%
  8. धर्मवीर कुमार - 467 अंक - 93.4%
2:50 PM (11 महीने पहले)

Bihar Board 12th Result 2024 Science Toppers: बिहार बोर्ड साइंस टॉपर्स लिस्ट

Posted by :- Aman Kumar

मृत्युंजय कुमार - 481 अंक - 96.2%
सिमरन गुप्ता - 477 अंक - 95.4%
वरुण कुमार - 477 अंक - 95.4%
प्रिंस कुमार - 476 अंक - 95.2%
आकृति कुमारी - 475 अंक - 95.0%

ये भी पढ़ें: Bihar Board 12th Science Result 2024 Out: बिहार बोर्ड साइंस स्ट्रीम में 87.8% छात्र पास, देखें रिजल्ट

2:34 PM (11 महीने पहले)

Bihar Board 12th Result 2024 Direct Link: यहां रोल नंबर डालकर चेक करें रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

aajtak.in पर बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव हो चुका है. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट स्टेटस चेक कर सकते हैं.

अभी रिजल्ट चेक करने के लिए इस लिंक Direct Link पर क्लिक करें-

2:28 PM (11 महीने पहले)

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में फेल हुए छात्र-छात्रों की संख्या

Posted by :- Aman Kumar

आर्ट्स - 634480 में से 87859 स्टूडेंट्स फेल
कॉमर्स - 39658 में से 2029 स्टूडेंट्स फेल
साइंस - 617334 में से 75326 स्टूडेंट्स फेल
वोकेशनल - 212 में से 31 स्टूडेंट्स फेल
ओवरऑल रिजल्ट - 12 लाख 91 हजार 684 में से 11 लाख 26 हजार 439 छात्र पास हुए है. 87.21 छात्र पास हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Board 12th Result Declared: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, कुल 87.21 परसेंट पास

2:08 PM (11 महीने पहले)

Bihar Board 12th Result website down: अभी एक्टिव नहीं हुआ रिजल्ट लिंक

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. हालांकि ऑफिशियल वेबसाइट अभी डाउन है. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है धैर्य रखें और थोड़ी देर में फिर से कोशिश करें.

Advertisement
2:05 PM (11 महीने पहले)

Bihar Board 12th Result 2024 LIVE: पिछले 6 साल में सबसे ज्यादा छात्र हुए पास

Posted by :- Aman Kumar

साल 2018 में 52.95%,

2019 में 79.76%,

2020 में 80.04%,

2021 में 78.04%,

2022 में 80.15%

2023 में 83.70%

और अब 2024 में 87.21

2:01 PM (11 महीने पहले)

BSEB 12th Result 2024 Out: कॉर्मस स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी

Posted by :- Aman Kumar

बोर्ड के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कॉर्मस विषय में एक लाख 33 हजार 20 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 12 हजार 909 छात्रा पास हुई हैं. कॉमर्स में लड़कियों का पास प्रतिशत 96. 91 रहा है. वहीं, कॉर्मस विषय पर लड़कों की बात करें तो करीबन 26,338 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे, जिसमें से 24 हजार 720 छात्र पास हुआ हैं. कॉर्मस विषय में लड़कों का पास प्रतिशत 93.86 रहा है.

1:37 PM (11 महीने पहले)

Bihar Board 12th Result 2024 Out: 87.21% छात्र पास, पांच साल में सबसे बेहतर रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, मुख्य भवन से इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित किया. बिहार बोर्ड 12वीं में ओवरऑल 87.21% छात्र पास हुए हैं.  अध्यक्ष ने बताया कि इस साल का पास प्रतिशत पिछले पांच साल से बेहतर रहा है.

1:33 PM (11 महीने पहले)

प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू...

Posted by :- Aman Kumar

पटना में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, मुख्य भवन में प्रेस कॉन्फ्रेस शुरू हो चुकी है. बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर पहुंच चुके हैं.

1:32 PM (11 महीने पहले)

Bihar Board 12th Result 2024 Direct Link यहां मिलेगा

Posted by :- Aman Kumar

इंतजार की घड़‍ियां खत्म होने वाली हैं. aajtak आप तक सबसे पहले रिजल्ट बताने को तैयार है. आप बिहार बोर्ड की आध‍िकारिक वेबसाइट के अलावा इस डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Board Inter Result 2024: aajtak.in पर भी चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट, देखें डायरेक्ट लिंक

Advertisement
1:23 PM (11 महीने पहले)

BSEB 12th Result LIVE: बिहार बोर्ड ने 6वीं बार रचा इतिहास

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड लगातार 6वीं बार देश में सबसे पहले बोर्ड रिजल्ट जारी करके इतिहास रचने वाला है. इससे पहले बोर्ड लगातार पांच साल से लाखों छात्रों की परीक्षा आयोजित करवाकर रिजल्ट जारी कर चुका है. होली से पहले 12वीं क्लास का रिजल्ट कुछ ही मिनटों में जारी होने वाला है, जबकि 10वीं क्लास का रिजल्ट होली के बाद जारी कर दिया जाएगा.

1:21 PM (11 महीने पहले)

Bihar Board 12th Result LIVE: थोड़ी देर में बटन दबाकर जारी होगा इंटर का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कुछ ही मिनटों में जारी होने वाला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी शुरू हो रही है. बीएसईबी अध्यक्ष और नए शिक्षा मंत्री किसी भी समय बटन दबाकर रिजल्ट जारी करने वाले हैं.

1:06 PM (11 महीने पहले)

Bihar Board 12th Result 2024 LIVE: सज गया मंच, शुरू हो रही है प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है. पटना में बीएसईबी अध्यक्ष और नए शिक्षा मंत्री इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे करने वाले हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी शुरू हो चुकी है. मंच सज चुका है, माइक लग चुका है और थोड़ी ही देर में अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Board 12th Result: aajtak.in पर चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, जान लीजिए प्रोसेस

 

1:03 PM (11 महीने पहले)

Bihar Board 12th Science Result 2024 Live: 2023 में कुल 83.93% रहा था साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 2024 थोड़ी देर में जारी होने वाला है. यहां देखें पिछले साल कैसा रहा था पास प्रतिशत
साइंस स्ट्रीम पास प्रतिशत: 83.93%
आर्ट्स स्ट्रीम पास प्रतिशत: 82.74%
कॉमर्स स्ट्रीम पास प्रतिशत: 93.95%
सबसे अधिक संख्या में छात्र - 6,68,526 - आर्ट्स स्ट्रीम में उपस्थित हुए, उसके बाद साइंस (5,86,532) और कॉमर्स (49,155) थे.
 

ये भी पढ़ें: Bihar Board 12th Result: aajtak.in पर चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, जान लीजिए प्रोसेस

12:47 PM (11 महीने पहले)

Bihar Board 12th Result 2024 Live: 2023 में कुल 83.7% छात्र हुए थे पास

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2024 थोड़ी देर में जारी होने वाला है. यहां देखें पिछले साल कैसा रहा था पास प्रतिशत-
कुल छात्रों की संख्या: 13,04,586
पास हुए छात्रों की संख्या: 10,91,948
ओवरऑल पास प्रतिशत: 83.7%

ये भी पढ़ें: Bihar Board Result 2024: 12वीं के बाद इन सरकारी नौकरियों के लिए कर सकते हैं अप्लाई

Advertisement
12:35 PM (11 महीने पहले)

Bihar Board 12th Marksheet LIVE: मार्कशीट पर जरूर चेक करें ये डिटेल्स

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, अपनी प्रोविजनल मार्कशीट पर नीचे बताई गई डिटेल्स जरूर चेक करें

छात्र का नाम
रोल नंबर
पिता का नाम
मां का नाम
स्कूल का नाम
विषयवार अंक
कुल अंक
ग्रेड
स्टेट्स (पास/फेल)

12:14 PM (11 महीने पहले)

BSEB Inter Result 2024 LIVE: रिजल्ट जारी होने के बाद क्या?

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे घोषित होने के बाद बीएसईबी स्कूलों को मार्कशीट और सर्टिफिकेट भेजेगा. जो छात्र अपने अंकों से खुश नहीं हैं, उनके पास अंकों की जांच/सत्यापन/पुनः गिनती का विकल्प होगा, जिसका विवरण परिणाम अधिसूचना में बताया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bihar Board Result: 12वीं के बाद कॉमर्स के छात्र क्या करें? ये हैं बेस्ट ऑप्शन
 

11:46 AM (11 महीने पहले)

How to Check BSEB 12th Result 2024 on Aajtak.in: देखें तरीका

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां, 'बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आपकी 12वीं क्लास की मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.

ये भी पढ़ें: Bihar Board Inter Result 2024: aajtak.in पर भी चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट, देखें डायरेक्ट लिंक

11:19 AM (11 महीने पहले)

BSEB 12th Result 2024 LIVE: 12वीं का रिजल्ट आज, जानें कब आएगा 10वीं का रिजल्ट?

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज जारी होने वाला है. इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज (23 मार्च) दोपहर 01:30 बजे घोषित किया जाएगा. परीक्षा परिणाम जारी होते ही छात्र अपना रिजल्ट secondary.biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in और aajtak.in पर चेक कर सकेंगे.

वहीं 10वीं क्लास के छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. बीएसईबी ने फिलहाल, बिहार बोर्ड ने कक्षा 10 (मैट्रिक) के नतीजों की तारीख और समय जारी नहीं किया है. एक बार जारी होने के बाद, मैट्रिक परिणाम की तारीख और समय aajta.in/education पर अपडेट कर दिया जाएगा.

10:51 AM (11 महीने पहले)

बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने से पहले क्या करना चाहिए?

Posted by :- Aman Kumar

Bihar Board 12th Result 2024 LIVE: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 01.30 बजे जारी कर दिया जाएगा. इससे पहले छात्र, अपना Admit Card निकालकर रख लें और उसमें लिखी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें. अपना रोल नंबर याद रखें या लिखकर रखें. रिजल्ट का तनाव बिल्कुल न लें.

Advertisement
10:33 AM (11 महीने पहले)

Class 12th BSEB Result 2024 LIVE: बोर्ड ने कर दी घोषणा, 01.30 बजे जारी होगा रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट शनिवार को दोपहर 01.30 बजे जारी कर दिया जाएगा. बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट 'एक्स' पर इसकी जानकारी दी है.

 

10:25 AM (11 महीने पहले)

BSEB 12th Result 2024 Websites: इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र यहां बताई गई वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Aajtak.in

results.biharboardonline.com

secondary.biharboardonline.com

biharboardonline.com

biharboardonline.bihar.gov.in

9:48 AM (11 महीने पहले)

BSEB 12th Result 2024: ये रहा रिजल्ट चेक करने का तरीका

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'Bihar Board Intermediate Result 2024' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: अब स्ट्रीम चुनें और रोल नंबर व पासवर्ड दर्ज करके 'View' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और आगे के लिए प्रोविजनल मार्कशीट की हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.

9:04 AM (11 महीने पहले)

Bihar Board 12th Result LIVE: 23 मार्च को ही जारी होगा इंटर का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. आज यानी 23 मार्च 2024 को बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित कर देगा. जानकारी के मुताबिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज दिनांक 23 मार्च को दोपहर 01:30 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी करेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: Bihar Board 12th Result 2024: इंतजार खत्म! आज आएगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ये है समय

Advertisement
Advertisement