BSEB Results, Bihar Board 12th Commerce Result 2025 Out Direct Link: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी दिया है. परिणामों की घोषणा आज दोपहर 1:20 बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार के मुख्य भवन में की गई. 12वीं कॉमर्स का पास प्रतिशत 94.77 % रहा है, जो पिछले साल (95.6%) के मुकाबले गिरावट रही है. कॉमर्स में रोशनी कुमारी टॉपर रहीं.
पिछले साल कॉमर्स स्ट्रीम से कुल 39658 स्टूडेंट्स ने 12वीं बोर्ड परीक्षा दी थी, जिनमें से 37629 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे, पास प्रतिशत 94.88% रहा था और 95.6% (478 अंक) लाकर प्रिया कुमारी ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया था, जबकि इस बार कॉमर्स का पासिंग पर्सेंटेज पिछले साल के मुकाबले कम रहा है.
Bihar Board 12th (Inter) Result 2024 Direct Link
बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स छात्र-छात्राओं का पास प्रतिशत
इस साल बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स में 94.77 % प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं.
Bihar Board 12th Result Live Updates
aajtak.in पर ऐसे चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट
स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, 'बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपकी 10वीं क्लास की मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 6: ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स री-चेकिंग का मौका
जो छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2024 में पास नहीं हो सके, या जो अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, बिहार बोर्ड उन्हें री-चेकिंग और स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने का मौका देगा. बीएसईबी जल्द ही रीचेकिंग और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन तिथि की घोषणा करेगा.