scorecardresearch
 

BSEB 12th Toppers List 2023: लड़कियों ने मारी बाजी, देखें बिहार बोर्ड 12वीं की पूरी टॉपर्स लिस्ट

BSEB 12th Toppers List 2023: जो छात्र इस साल इंटर की बिहार बोर्ड परीक्षा में बैठे थे, वे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक करें. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. इसके अलावा aajtak.in पर एक्टिव डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
Bihar Board 12th Result 2023 Toppers List: यहां देखें स्ट्रीम वाइज टॉपर्स लिस्ट
Bihar Board 12th Result 2023 Toppers List: यहां देखें स्ट्रीम वाइज टॉपर्स लिस्ट

BSEB Bihar Board 12th Result, Stream Wise Toppers List 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने आज, 21 मार्च 2023 को कक्षा 12वीं (Bihar Board Intermediate Result 2021) के परिणाम जारी कर दिए हैं. बिहार बोर्ड 12वीं में 83.07% छात्र पास हुए हैं. तीनों स्‍ट्रीम में लड़कियां टॉपर रही हैं.

Advertisement

परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में छात्रा आयुषी नंदन ने कुल 474 अंक (94.80%) अंक पाकर पूरे बिहार में टॉप किया है. वहीं वाण‍िज्य संकाय में छात्रा सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने कुल 475 अंक यानी 95 पर्सेंट अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया है. इस तरह तीनों संकायों में लड़कियों ने टॉप किया है. बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने सभी स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी किए हैं. साथ ही, साल 2023 बिहार बोर्ड बारहवीं के टॉपर्स (BSEB 12th Toppers List) की घोषणा भी कर दी गई है. 

रिजल्‍ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

यहां देखें बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर्स की सूची

  • साइंस स्‍ट्रीम में ये बने हैं टॉपर्स
    साइंस स्‍ट्रीम में आयुषि नंदन ने टॉप किया है. उन्‍होंने 474 नंबर के साथ 94.8 प्रतिशत स्‍कोर किए हैं. 472 नंबर के साथ हिमांशु कुमार दूसरे नंबर पर रहे हैं. नंबर 2 पर उनके साथ शुभम चौरसिया भी रहे हैं. नंबर 3 पर अदिति कुमारी रही हैं. उन्‍हें 471 नंबर मिले हैं.

    Advertisement
  • ये हैं कॉमर्स के टॉपर्स
    कॉमर्स स्‍ट्रीम में पहले स्‍थान पर सौम्‍या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक रहे हैं. दोनों ने 475 नंबर स्‍कोर किए हैं. दूसरे स्‍थान पर भूमि कुमारी, तनुजा सिंह और कोमल कुमारी रही हैं. उन्‍होंने 474 नंबर स्‍कोर किए हैं. नंबर 3 पर 472 नंबर के साथ पायल कुमारी और सृष्टि अक्षय रही हैं.

Bihar Board 12th Result 2023 LIVE Updates: Check Here

  • आर्ट्स स्‍ट्रीम में ये बने अव्वल 
    जारी रिजल्‍ट के अनुसार, आर्ट्स स्‍ट्रीम में मोहेद्दसा ने 475 नंबरों के साथ टॉप किया है. दूसरे स्‍थान पर प्रज्ञा कुमारी रही हैं जिन्‍होंने 470 नंबर स्‍कोर किए हैं. तीसरा स्‍थान सौरभ कुमार को मिला है. सौरभ ने 469 नंबर पाए हैं.

टॉपर्स को मिलेगा ये इनाम
टॉपर्स को एक लाख रुपये की इनाम राशि के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा. वहीं दूसरा स्थान पाने वाले को 75 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर, तृतीय स्थान वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा. इसके अलावा इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनो संकायो में चौथा, पांचवा एवं छठा स्थान पाने वाले परीक्षार्थ‍ियों को 15 हजार रुपया एवं एक-एक लैपटॉप प्रदान किया जाएगा.

Advertisement

ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका
आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं. होमपेज पर, 'परिणाम' लिंक पर क्लिक करें. यहां, 'Class 12 Intermediate Results' लिंक पर क्लिक करना होगा. अपनी स्ट्रीम का चयन करके अपना बीएसईबी बिहार बोर्ड 12 वीं रोल नंबर दर्ज करें. सबमिट बटन पर क्लिक करें. बीएसईबी कक्षा 12 परिणाम 2023 खुल जाएगा. इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.

बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 13 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने र‍जिस्‍ट्रेशन किया था. इनमें से 6,36,432 छात्राएं थीं और 6,81,795 छात्र थे.

 

Advertisement
Advertisement