scorecardresearch
 

BSEB 12th Toppers List 2025: प्रिया जयसवाल बनीं टॉपर, लड़कियों ने मारी बाजी, देखें बिहार बोर्ड 12वीं की पूरी टॉपर्स लिस्ट

BSEB 12th Toppers List 2025: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में पश्चिमी चंपारण जिले के हर्नाटांड़ की प्रिया जायसवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उनकी इस उपलब्धि पर पूरे जिले में खुशी का माहौल है. प्रिया की कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें राज्य में टॉप पर पहुंचा दिया. उनकी सफलता से न केवल परिवार बल्कि स्कूल और पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है.

Advertisement
X
Bihar Board 12th 2025 Toppers
Bihar Board 12th 2025 Toppers

BSEB Bihar Board 12th Result, Stream Wise Toppers List 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने आज, 25 मार्च 2025 को कक्षा 12वीं (Bihar Board Intermediate Result 2025) के परिणाम जारी कर दिए हैं. बिहार बोर्ड 12वीं में 86.56 % छात्र पास हुए हैं. तीनों स्‍ट्रीम में लड़कियां टॉपर रही हैं.

Advertisement

परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में छात्रा प्रिया जयसवाल ने कुल  (94.8%) अंक पाकर पूरे बिहार में टॉप किया है. वहीं वाण‍िज्य संकाय में छात्रा रौशनी ने 95 पर्सेंट 475 अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया है. बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने सभी स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी किए हैं. साथ ही, साल 2023 बिहार बोर्ड बारहवीं के टॉपर्स (BSEB 12th Toppers List) की घोषणा भी कर दी गई है. 

साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स:

प्रिया जयसवाल- 96.8
आकाश कुमार-96
रवि कुमार- 

कॉमर्स स्ट्रीम के ट़ॉपर्स:
रोशनी- 475 अंक
खुशी- 473 अंक
दृष्टि कुमारी, निशांत राज- 471- 94.2 अंक

आर्ट्स स्ट्रीम में:
अंकिता कुमारी और साकिब शाह- 473 अंक
अनुष्का कुमार, फातमा- 471 अंक

toppers list

टॉपर्स को मिलेगा इतना कैश प्राइज

श‍िक्षामंत्री ने घोषणा की है कि इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों संकाय वाण‍िज्य, कला और विज्ञान में से प्रत्येक संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को एक नई और बढ़ी हुई पुरस्कार राशि मिलेगी. इस बार, जो छात्र प्रथम स्थान पर आएंगे, उन्हें 2 लाख रुपये मिलेंगे, साथ ही उन्हें लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल भी दिया जाएगा. 

Advertisement

वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी, जो पिछले साल केवल 75,000 रुपये थी. तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को 1 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा, चौथे से लेकर दसवें स्थान तक के छात्रों को 30,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.

पहला स्थान: 1 लाख की जगह अब 2 लाख
दूसरा स्थान: 75,000 से बढ़ाकर 1.5 लाख
तीसरा स्थान: 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख
चौथा से दसवां स्थान: 10,000 से बढ़ाकर ₹20,000

रिजल्‍ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

Bihar Board 12th Result 2025 LIVE Updates: Check Here

How to Check BSEB 12th Result 2025 on Aajtak.in: देखें तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां, 'बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आपकी 12वीं क्लास की मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.

स्टेप 6: ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.


मार्कशीट पर चेक करें ये डिटेल्स
पिता का नाम, रोल नंबर, रोल कोड, पंजीकरण संख्या, क्लास/स्ट्रीम, सब्जेक्ट वाइज कुल मार्क्स, पासिंग मार्क्स, सब्जेक्ट वाइज थ्योरी और प्रैक्टिकल में प्राप्त अंक, विषयवार कुल अंक, एग्रीग्रेट मार्क्स, डिवीजन, परसेंटेज और रिजल्ट स्टेट्स

Advertisement

बीते वर्ष की बात करें तो बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट 2023 का पास प्रतिशत ओवरऑल 83.70% रहा था. वहीं बिहार बोर्ड इंटर कला संकाय में पास प्रतिशत 82.74% था. जबकि बिहार इंटर कॉमर्स रिजल्ट का पास परसेंटेज 93.35% था. बिहार बोर्ड 12वीं साइंस का पास परसेंटेज 83.93 रहा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement