BSEB Bihar Board 10th, 12th Result 2022: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल लाखों छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. जानकारी के अनुसार, 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट पहले जारी किया जा सकता है. बोर्ड अब जल्द ही छात्रों की मार्कशीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी कर सकता है.
बता दें कि बोर्ड की तरफ से रिजल्ट तैयार करने का काम लगभग पूरा हो चुका है और टॉपर्स के फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. 133 सेंटर्स पर कॉपियों की चेकिंग का काम किया जा रहा है. मूल्यांकन का काम खत्म होने के बाद रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.
टॉपर्स के फिजिकल वेरिफिकेशन में बोर्ड छात्रों को अपने दफ्तर बुलाता है और उनकी हैंडराइटिंग का मिलान करता है. टॉपर्स के वेरिफिकेशन के लिए एक IQ टेस्ट और वाइवा-वॉयस भी आयोजित किया जाएगा. वेबसाइट पर इसी सप्ताह रिजल्ट रिलीज़ किए जा सकते हैं. परीक्षा में शामिल छात्रों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 13 लाख छात्र उपस्थित हुए थे जिनके लिए एग्जाम आंसर की जारी की जा चुकी है. बोर्ड ने छात्रों को आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका दिया था. रिजल्ट का डाउनलोड लिंक ऑफिशियल वेबसाइट समेत अन्य प्राइवेट रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा.