BSEB Bihar Board 10th Result 2022 Date: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) इस साल फिर से सबसे पहले बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट रिकॉर्ड टाइम में जारी कर दिए हैं और अब 10वीं के रिजल्ट जल्द जारी होने वाले हैं. बता दें कि पेपर लीक के चलते रीशेड्यूल हुए मैथ्स के एग्जाम के बाद बहुत जल्द 10वीं के रिजल्ट रिलीज़ कर दिए जाएंगे. मोतिहारी के सेंटर्स पर रीएग्जाम 25 मार्च को आयोजित किया जाना है. सभी छात्रों को रीएग्जाम में शामिल होना अनिवार्य है.
बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 1 महीने के भीतर जारी कर दिया है. 10वीं के रिजल्ट की तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई थीं मगर रीएग्जाम के चलते कुछ देरी होनी है. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की गई हैं. 17 फरवरी को हुआ एग्जाम ही रद्द कर 25 मार्च को आयोजित किया जाना है. छात्रों को अपने पिछले एडमिट कार्ड के साथ ही एग्जाम के लिए उपस्थित होना होगा.
इतने नंबर लाने पर होंगे पास
एग्जाम में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर स्कोर करने होंगे. अधिकतम 2 विषयों में फेल हुए छात्रों को कंपार्टमेंटल एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा. कंपार्टमेंटल एग्जाम में पास होने पर छात्र को पास घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि 2 से अधिक विषयों में फेल होने वाले छात्रों को साल रिपीट करना होगा. हालांकि, बोर्ड छात्रों को आंसर शीट की स्क्रूटनी का भी मौका देगा.