scorecardresearch
 

BSEB 12th Result Time: इंतजार खत्म! दोपहर 1:15 बजे आएगा बिहार इंटर का रिजल्ट, यहां एक्टिव होगा लिंक

BSEB Bihar Board 12th Inter Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं के करीब 13 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म होने वाला है. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आज पटना कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के नतीजे घोषित करेंगे. इसके कुछ देर बाद रिजल्ट चेक करने का ऑनलाइन लिंक एक्टिव हो जाएगा.

Advertisement
X
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर आज 12वीं का रिजल्ट जारी करेंगे.
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर आज 12वीं का रिजल्ट जारी करेंगे.

BSEB Bihar Board 12th Inter Result 2025 Time: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज जारी होने वाला है. 15 फरवरी को इंटरमीडिएट की परीक्षाएं खत्म होने के बाद करीब 13 लाख स्टूडेंट्स इस घड़ी का इंतजार कर रहे थे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) अध्यक्ष आनंद किशोर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं की तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट (Bihar Board 12th Arts, Commerce, Science Result 2025) जारी करेंगे.

Advertisement

पटना में स्थित बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफिस में आज दोपहर 1:15 बजे आनंद किशोर 12वीं के नतीजे घोषित करेंगे. इस मौके पर बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और अन्य कई अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके कुछ देर बाद 12वीं बोर्ड रिजल्ट का लिंक (BSEB 12th Board Result Direct Link) आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा.

Bihar Board 12th Result Live Updates

सबसे पहले कहां एक्टिव होगा बिहार बोर्ड रिजल्ट का लिंक
बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र नीचे बताई गई वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट कर सकेंगे. छात्र, ये लिंक अभी सेव करके अपने पास रख सकते हैं, ताकि रिजल्ट जारी होने के बाद अपनी ऑनलाइन मार्कशीट देख सकें.

results.biharboardonline.com

biharboardonline.bihar.gov.in

बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा ताजा अपडेट्स के छात्र और अभिभावक सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) 'Bihar School Examination Board @officialbseb' पर भी विजिट कर सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर 12वीं बोर्ड के टॉपर्स के नाम, छात्र-छात्राओं का पास प्रतिशत, ओवरऑल पास प्रतिशत, स्ट्रीम वाइज पास प्रतिशत आदि की घोषणा करेंगे.

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब यहां मिलेंगे

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब आएगा?

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं (मैट्रिक) के छात्रों का रिजल्ट (BSEB 10th Result 2025 Date) जारी किया जाएगा. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी थी कि 10वीं क्लास का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा. इस साल करीब 15 लाख छात्रों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था.

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब यहां मिलेंगे

Live TV

Advertisement
Advertisement