बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. परीक्षार्थी अब अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
इस परीक्षा में 52.9 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जिसमें साइंस में 44.41, आर्ट्स में 61 फीसदी और कॉमर्स में 91 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. इससे पहले बोर्ड 7 जून को नतीजे जारी करने वाला था, लेकिन अब 6 जून को ही नतीजे जारी करने का फैसला किया है.
बोर्ड ने दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जून को होने की वजह से परीक्षा के रिजल्ट एक दिन पहले जारी करने का फैसला किया गया. बता दें कि बोर्ड ने दसवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच किया था. साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षाएं 22 जनवरी से 24 जनवरी के बीच करवाई गई थीं. 12वीं की परीक्षा के लिए 1,384 केंद्र स्थापित किए गए थे और इंटरमीडिएट में 12,80,000 स्टूडेंट्स शमिल हुए थे.
ये थे बिहार बोर्ड के टॉपर्स, जिन्हें नहीं पता था सब्जेक्ट के नाम
इंटर साइंस के रिजल्ट में सिर्फ 30.11 फीसदी छात्र पास हुए थे जबकि आर्ट्स में 37.13 फीसदी और कॉमर्स में 73.76 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी. साइंस स्ट्रीम की खुशबू कुमारी ने 86.2% अंक के साथ टॉप किया जबकि कॉमर्स में पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रियांशु जायसवाल ने पहला स्थान हासिल किया था, जिन्हें 81.6 फीसदी अंक प्राप्त हुए. दूसरी आर्ट्स स्ट्रीम में 82.6% के साथ समस्तीपुर के गणेश कुमार ने टॉप किया था, लेकिन बाद में उनका रिजल्ट रद्द कर दिए गए थे.
बिहार बोर्ड सतर्क! रिजल्ट से पहले करवा लिया टॉपर्स का 'इंटरव्यू'
कैसे देखें अपना रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
फिर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी अपलोड करें.
उसके बाद अपने नतीजे देख लें और उसे प्रिंट कर लें.